नसीराबाद शहर में दिनोंदिन बढ़ता ही जा रहा है गंदगी का आलम

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 18-OCT-2021 || नसीराबाद || रिपोर्ट :- श्याम सांखला---------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नसीराबाद नगर में दिनोंदिन सफाई व्यवस्था का आलम बिगड़ता ही जा रहा है परंतु छावनी परिषद के कर्मचारी शहर में बिगड़ती सफाई व्यवस्था की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं जिससे शहर व प्रदेश भर में फैल रही डेंगू बीमारी से दिन प्रतिदिन मरीजों में इजाफा होता ही जा रहा है परंतु छावनी प्रशासन के अधिकारी नगर में फैल रही गंदगी को लेकर अपनी आंखें मूंदे बैठा हुआ है शहरवासियों का कहना है कि यदि शहर में फैल रही गंदगी को लेकर प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो इसका खामियाजा शहरवासियों को भुगतना पढ़ सकता है। वहीं दूसरी ओर आपको बता दें कि लोरी रोड स्थित छावनी परिषद द्वारा संचालित की गई दुकानों के दुकानदार भी दुकानों के पीछे बढ़ती झाड़ियों में गंदगी से काफी परेशान है दुकानदारों ने उड़ान के संवाददाता को बताया कि गत 13 दिन पहले छावनी परिषद के सेनेटरीं इंस्पेक्टर आशीष शर्मा को लिखित में शिकायत देने के बावजूद भी 13 दिन बीत जाने के पश्चात भी समस्या कोई समाधान नहीं हुआ वही गुस्साए दुकानदारों बताया कि बढ़ती झाड़ियों व गंदगी से यदि किसी भी प्रकार की दुकानदार को डेंगू मलेरिया या अन्य कोई बीमारी होती है तो उसका जिम्मेदार स्वयम छावनी परिषद होगा वहीं दुकानदारों का यह भी कहना है कि परिषद द्वारा संचालित की गई दुकानों का किराया तो परिषद के कर्मचारी समय होने पर दुकानदारों से किराया ले जाते हैं परंतु कर्मचारियों को दुकान के पीछे फैल रही गंदगी वे बढ़ती झाड़ियों के बारे में अवगत कराने के बावजूद भी कर्मचारी ठंडा छींटा देकर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं

Comments

Popular posts from this blog

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत

*मनतशा कुरैशी ने कक्षा 12 वीं में 90.4 प्रतिशत अंक लाकर किया परिवार का नाम रोशन*