नसीराबाद शहर में दिनोंदिन बढ़ता ही जा रहा है गंदगी का आलम

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 18-OCT-2021 || नसीराबाद || रिपोर्ट :- श्याम सांखला---------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नसीराबाद नगर में दिनोंदिन सफाई व्यवस्था का आलम बिगड़ता ही जा रहा है परंतु छावनी परिषद के कर्मचारी शहर में बिगड़ती सफाई व्यवस्था की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं जिससे शहर व प्रदेश भर में फैल रही डेंगू बीमारी से दिन प्रतिदिन मरीजों में इजाफा होता ही जा रहा है परंतु छावनी प्रशासन के अधिकारी नगर में फैल रही गंदगी को लेकर अपनी आंखें मूंदे बैठा हुआ है शहरवासियों का कहना है कि यदि शहर में फैल रही गंदगी को लेकर प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो इसका खामियाजा शहरवासियों को भुगतना पढ़ सकता है। वहीं दूसरी ओर आपको बता दें कि लोरी रोड स्थित छावनी परिषद द्वारा संचालित की गई दुकानों के दुकानदार भी दुकानों के पीछे बढ़ती झाड़ियों में गंदगी से काफी परेशान है दुकानदारों ने उड़ान के संवाददाता को बताया कि गत 13 दिन पहले छावनी परिषद के सेनेटरीं इंस्पेक्टर आशीष शर्मा को लिखित में शिकायत देने के बावजूद भी 13 दिन बीत जाने के पश्चात भी समस्या कोई समाधान नहीं हुआ वही गुस्साए दुकानदारों बताया कि बढ़ती झाड़ियों व गंदगी से यदि किसी भी प्रकार की दुकानदार को डेंगू मलेरिया या अन्य कोई बीमारी होती है तो उसका जिम्मेदार स्वयम छावनी परिषद होगा वहीं दुकानदारों का यह भी कहना है कि परिषद द्वारा संचालित की गई दुकानों का किराया तो परिषद के कर्मचारी समय होने पर दुकानदारों से किराया ले जाते हैं परंतु कर्मचारियों को दुकान के पीछे फैल रही गंदगी वे बढ़ती झाड़ियों के बारे में अवगत कराने के बावजूद भी कर्मचारी ठंडा छींटा देकर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी

अंजुमन यादगार चिश्तिया शेखजादगान की जानिब से एडवोकेट सैयद मजाहिर चिश्ती का इस्तकबाल किया