सेवादल के राष्ट्रीय मुख्य संगठक लालजी देसाई सहित अन्य नेताओं का अजमेर आगमन पर किया स्वागत

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 13-OCT-2021 || अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय मुख्य संगठक श्री लालजी देसाई, कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव व राजस्थान के सहप्रभारी श्री तरुण कुमार, अजमेर लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याक्षी श्री रिजु झुनझुनवाला, सेवादल के प्रदेश मुख्य संगठक श्री हेमसिंह शेखावत व राष्ट्रीय सचिव तथा राजस्थान के प्रभारी श्री विष्णु शर्मा आदि नेताओं के आज अजमेर आगमन पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश मुख्य प्रशिक्षक पूर्व पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल के नेतृत्व में सेवादल व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दुपट्टा व माला पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत अभिनन्दन किया। उल्लेखनीय है कि जवाहर फाउंडेशन की और से बुधवार से प्रारंभ किये गए *स्वाभिमान भोज* कार्यक्रम के उदघाटन समारोह में भाग लेने के लिए यह सभी कांग्रेस पदाधिकारी व सेवादल पदाधिकारी अजमेर आये थे। कांग्रेस व सेवादल के राष्ट्रीय व प्रदेश पदाधिकारियों का स्वागत करने वालों में शैलेन्द्र अग्रवाल के साथ अशोक सुकरिया, करतम मीणा, शमसुद्दीन, निर्मल दौसाया, गुरुबख्शसिंह लबाना सोहनलाल सामरिया, आरिफ खान, नरेश सोलीवाल, कमल कृपलानी, आशीष शर्मा, खेमचन्द जोनवाल व वेदप्रकाश धनवारिया सहित कई सेवादल कार्यकर्ता शामिल थे। कार्यक्रम में सेवादल के प्रदेश उपाध्यक्ष कमल कल्ला, राजेन्द्र अड़वाना, ब्रजमोहन खत्री, चिरागुद्दीन, सोहन मेवाड़ा, भीलवाड़ा जिला सेवादल अध्यक्ष योगेश सोनी सहित अनेक सेवादल पदाधिकारी शामिल हुए।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत