रक्तदान जीवनदान है : रावत

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 01-OCT-2021 || अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------- हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है। इस बात का अहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई अपना खून के लिए जिंदगी और मौत के बीच जूझता है। उस वक्त हम नींद से जागते हैं और उसे बचाने के लिए खून के इंतजाम की जद्दोजहद करते हैं। अनायास दुर्घटना या बीमारी का शिकार हममें से कोई भी हो सकता है। आज हम सभी शिक्षि‍त व सभ्य समाज के नागरिक है, जो केवल अपनी नहीं बल्कि दूसरों की भलाई के लिए भी सोचते हैं तो क्यों नहीं हम रक्तदान के पुनीत कार्य में अपना सहयोग प्रदान करें और लोगों को जीवनदान दें। इस संबोधन से विधायक रावत ने पुष्कर में भारतीय जनता पार्टी शहर मंडल और सभी मोर्चों एवं भारत विकास परिषद के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित रक्तदान शिविर में भाग लेकर रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में विधायक सुरेश सिंह रावत के साथ भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच, पुष्कर नगरपालिका अध्यक्ष कमल पाठक, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अर्जुन नलिया, भाजपा मंडल अध्यक्ष पुष्कर नारायण भाटी, महामंत्री अरुण वैष्णव, पुष्कर पालिका उपाध्यक्ष शिवस्वरूप महर्षि, पार्षद कैलाश श्रेष्ठी, रोहन बाकोलिया, धर्मेंद्र नागोरा, विष्णु सेन, महेंद्र सिंह खंगारोत, महिला मोर्चा अध्यक्ष रेखा सरवाड़ीया, युवा मोर्चा अध्यक्ष भुवनेश पाठक, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष मनीष सोनी, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष नौशाद आली, बूढ़ा पुष्कर किसान मोर्चा अध्यक्ष संपत सिंह रावत, कमल पाराशर जैकी, संदीप पाराशर संदीप पाठक सहित पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण उपस्थित रहे। सामाजिक, व्यापारिक संगठनों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। तीर्थ पुरोहित संघ पुष्कर, श्रीब्रह्म पुष्कर विप्र महासभा समिति, गारमेंट एक्सपोर्टर एसोसिएशन ऑफ पुष्कर, खत्री नवयुवक मण्डल, खत्री महिला मण्डल, सर्व सिंधी समाज, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिवार, राधे राधे सेवा समिति, राँयल सेवा समिति, वेंकटेश क्लब, हिन्दु युवा वाहिनी फाउन्डेशन फिऔर दी लोटो इंडिया, श्री बल्लभ पुष्कर सेवा संघ, मालियान नवयुवक मण्डल, नवदुर्गा नवयुवक मण्डल नाला, रामायण मण्डल माली मौहल्ला, माहेश्वरी महिला मण्डल, कृष्णा नवयुवक मण्डल कोठी, दरबार क्लब देवनगर ने भी सहयोग कर शिविर को सफल बनाया

Comments

Popular posts from this blog

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत

जवाहर फाउंडेशन ने जरूरतमंदों को बाटे स्वेटर