गौमाताओं को लापसी अर्पण कर मनाया 75वा जन्मदिवस
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 01-OCT-2021
|| अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील ------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------अग्रवाल समाज अजमेर के प्रसिद्ध समाजसेवी बंसल भगवानदास बसन्ती देवी सोसायटी (रजि.) के अध्यक्ष लायन श्री हनुमान दयाल जी बंसल ने अपना 75वां जन्मदिवस आज दिन भर सेवाकार्यों के साथ मनाया तथा सेवाकार्य के अंतर्गत ही उन्होंने श्री सीता गौशाला, आशागंज अजमेर में मौजूद लगभग 310 गौमाताओं को अपने हाथों से गुड़ व दलिये से निर्मित लापसी अर्पण की।
अग्रवाल समाज अजमेर के अध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल व महासचिव प्रवीण अग्रवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सेवाकार्य के अवसर पर श्री बंसल के साथ उनकी धर्मपत्नी श्रीमती उषा बंसल, सोसायटी के सचिव श्री प्रमोद मेहता, श्रीमती पुष्पा मेहता, अग्रवाल समाज अजमेर के संरक्षक श्री अशोक पंसारी, अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रवाल, संगठन सचिव राजेन्द्र अग्रवाल, अगमप्रसाद मित्तल, सुरेश मंगल, मनोज सिंहल आदि पदाधिकारी भी मौजूद थे, प्रारम्भ में श्री हनुमान दयाल जी बंसल को अग्रवाल समाज अजमेर व श्री सीता गौशाला कमेटी की और से माल्यार्पण कर 75वे जन्मदिवस की बधाई व शुभकामनाएं देते हुए उनके स्वस्थ व दीर्घायु जीवन की कामना की गयी। उल्लेखनीय है कि अग्रवाल समाज अजमेर व श्री सीता गौशाला अजमेर के संयुक्त तत्वाधान में प्रमुख समाजसेवियों, भामाशाहों, गौभक्तो आदि के सहयोग से लगभग 18 माह से गौशालाओं, कबूतरशालाओं, वृद्धाश्रम आदि स्थानों पर विभिन्न सेवाकार्य अनवरत रूप से किये जा रहे हैं।
Comments
Post a Comment