लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रांत 3233 ई 2 के द्वितीय कार्यकारिणी बैठक 17 को
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 13-OCT-2021
|| अजमेर || लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रांत 3233 ई 2 के द्वितीय कार्यकारिणी की बैठक रविवार को उदयपुर के शुभ केसर गार्डन के सभागार में कार्यवाहक प्रान्तपाल लायन संजय भंडारी की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी । पीआरओ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि तालमेल से सफलता मुस्कराहट के थीम के साथ होने वाली इस बैठक का लायंस क्लब उदयपुर एलीट के तत्वावधान में 17 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी । प्रांतीय सचिव लायन जितेंद्र सिसोदिया ने बताया कि बैठक में राजस्थान , मध्यप्रदेश के 150 से अधिक क्लब्स के प्रतिनिधि एवम पदाधिकारी गण भाग लेंगे । कार्यक्रम संयोजक लायन विष्णु सुहालका ने बताया कि रविवार को प्रातः 9.30 बजे फेलोशिप कार्यक्रम , 10.30 बजे कार्यसूची अनुसार मीटिंग होगी । बैठक में पूर्व प्रान्तपाल गण भी भाग लेंगे ।
Comments
Post a Comment