पुष्कर उपखंड के सभी गांवों में पिछले 3 दिन से अघोषित कटौती से परेशान ग्रामीणों ने अधिकारियों को अवगत कराया
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 06-OCT-2021
|| अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- पुष्कर उपखंड के सभी गांवों में पिछले 3 दिन से अघोषित कटौती हो रही है कटौती 10 से 12 घंटे की हो रही है इससे आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है सभी और आक्रोश व्याप्त हो गया है जल्द समाधान नहीं हुआ तो एक बहुत बड़ा उग्र आंदोलन कभी भी पुष्कर में हो सकता है चारों तरफ इस अघोषित कटौती की निंदा हो रही है एक तरफ डेंगू मलेरिया अपना प्रकोप दिखा रहा है उस समय हो रही इस कटौती से उस दर्द में यह खाज का काम कर रही लोग घरों से बाहर उठने बैठने और सोने को मजबूर हो रहे हैं और बाहर मच्छर अपना डेंगू के रूप में असर दिखा रहा है ग्रामीण क्षेत्रों में यह विकराल रूप ले रही है जनता में भारी आक्रोश है एक-दो दिन में व्यवस्था नहीं सुधरी तो उग्र आंदोलन किया जाएगा चक्का जाम तक किया जाएगा जिला परिषद सदस्य महेंद्र सिंह मझेवला ने उपखंड अधिकारी जिला कलेक्टर संबंधित विद्युत अधिकारियों को इस बारे में अवगत करा दिया है यह सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी जल्द से जल्द इस कटौती से राहत दिलाई जाए
Comments
Post a Comment