भूख से राहत सेवा गतिविधियां 26 को प्रांतीय कार्यक्रम के तहत आयोजन

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 24-OCT-2021 || अजमेर || लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रांत 3233 ई 2 के कार्यवाहक प्रान्तपाल लायन संजय भंडारी ने प्रान्त के सभी क्लब्स से आगामी 26 अक्टूबर को भूख से राहत सेवा गतिविधियां आयोजित करने का आह्वान किया है । पीआरओ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि तालमेल से सफलता मुस्कराहट के साथ जरूरतमंदों को भोजन, राशन सामग्री, बच्चो को भोजन , कच्ची बस्तियों में भोजन पैकेट वितरण आदि किये जायेंगे । प्रांतीय सचिव लायन राजेन्द्र धनोपिया ने बताया कि मंगलवार को समस्त क्लब द्वारा अनाथालय, अनाथश्रम, वर्द्धाश्रम आदि में सेवा कार्य किये जायेंगे । साथ ही विमांदित, अनाथ, अपंग, वधिर आदि की संस्थाओं में सहयोग कर प्रांतीय कार्यक्रम को करेंगे ।

Comments

Popular posts from this blog

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

*मनतशा कुरैशी ने कक्षा 12 वीं में 90.4 प्रतिशत अंक लाकर किया परिवार का नाम रोशन*

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत