अजमेर वाई एम सी ए 21 वॉं स्थापना दिवस समारोह सम्पन्न

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 22-OCT-2021 || अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- वाई एम सी ए . (अजमेर यंग मैन्स क्रिश्चियन एसोसिएशन) का 21वॉं स्थापना समारोह का कार्यक्रम आज शाम 5 बजे धोलाभाटा स्थित वाई एम सी ए प्रोग्राम सेन्टर पर आयोजित हुआ। अजमेर वाई एम सी ए के अध्यक्ष श्री राजेश बैप्टिस्ट ने बताया की संस्थान की और से कारोना काल में आयोजित आॅनलाईन पोस्टर मैकिंग प्रतियोगिता के विजेताओं का पुरस्कार वितरण समारोह भी आयोजित किया अजमेर वाई एम सी ए की वार्षिक बैठक आज शाम 5 बजे आयोजित की गई जिसमें गत वर्ष का लेखा व वार्षिक रिर्पोट भी प्रस्तुत किया गया। आज के समारोह में मुख्य अतिथी वाई एम सी ए के नोर्थ इण्डिया रिजन के रिजनल सैक्रेटरी श्री बैन सैमसन तथा बिशप दरबारा सिंह कार्यक्रम की अध्यक्षता तथा फादर कॉसमॉस व श्री जोहन बैप्टिस्ट विशिष्ट अतिथी ने की;। कार्यक्रम में निर्भयसिेह, चन्द्रकांत, राहूल पीं लाल महेन्द्र श्रीवास्तव, गौतम, भरतसिंह, मकबूल मैसी, बेंजामिन सिंह,जी आर एंथोनी, एंथोनी जोसफ, थोमस वर्गिस, वेदवती आर बेप्टिस्ट, उषा, एलवीस ग्रे, आदि मोैजूद थे; कार्यक्रम में मंचसंचालन प्राची बैप्टिस्ट ने किया;

Comments

Popular posts from this blog

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत

*मनतशा कुरैशी ने कक्षा 12 वीं में 90.4 प्रतिशत अंक लाकर किया परिवार का नाम रोशन*