सैंट्रल अकादमी के शिवांक दुबे अंडर 19 टेबिल टैनिस के ज़िला चैंपियन बने
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 28-OCT-2021
|| अजमेर || जिला स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का समापन आज लॉरेंस एण्ड मेयो पब्लिक स्कूल, माकड़वाली रोड़, अजमेर में हुआ
समारोह में मुख्य अतिथि श्री धनराज चौधरी मुख्य कार्यकारी अधिकारी
भारतीय टेबिल टैनिस संघ, विशिष्ट अतिथि श्री अनिल दुबे अंतर्राष्ट्रीय तकनीकी अधिकारी व श्री सुनील धाबाई अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती प्रशिक्षक व शिक्षा विभाग प्रतिनिंधि की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ | 19 आयु वर्ग के एकल मुक़ाबलों में सैंट्रल अकादमी के शिवांक दुबे प्रथम व वृंदावन स्कूल के डेवलिन द्वितीय रहे| 17 वर्ष छात्र आयूवर्ग में प्रथम मयूर स्कूल, द्वितीय ब्राइट इंडिया स्कूल, तृतीय मेिर कमलेि सीनीयर सैकंड्री स्कूल नसीराबाद रहे | 17 वर्ष छात्रा वर्ग मे प्रथम लॉरेंस एण्ड मेयो पब्लिक स्कूल, द्वितीय सोफिया गर्ल्स स्कूल एवं तृतीय
राजकीय माध्यमिक विद्यालय, मुहामी ने प्राप्त किया | 19 वर्ष छात्र वर्ग में प्रथम वृन्दावन पब्लिक स्कूल, द्वितीय सेंट्रल अकादमी स्कूल व
तृतीय स्थान प्रज्ञा स्कूल ने प्राप्त किया | 19वर्ष छात्रा वर्ग में प्रथम सेंट मैरी कॉन्वेंट, द्वितीय वृंदावन पब्लिक स्कूल एवं तृतीय स्थान
लॉरेंस एण्ड मेयो पब्लिक स्कूल ने प्राप्त किया | मुख्यनिर्णायक व संचालनकर्ता अरविंद पाराशर रहे | संस्थान के अकादमिक प्रशासक श्री उम्मेद सिंह व प्राचार्या डॉ शिल्पी वत्स ने आभार प्रकट किया व विजेताओं को राज्यस्तरीय प्रतियोगिता हेतु शुभकामनायें दीं
Comments
Post a Comment