आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में राज्यस्तरीय एकता शिविर का आयोजन स्काउट एवं गाइड के 168 सदस्यों ने लिया भाग

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 21-OCT-2021 || अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील ------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------ उत्तर पश्चिम रेलवे स्टेट भारत स्काउट एवं गाइड द्वारा "आजादी के अमृत महोत्सव" वर्ष में राज्यस्तरीय एकता शिविर का आयोजन दिनांक 18.10.2021 से 21.10.2021 तक जगतपुरा जयपुर में किया गया। इस चार दिवसीय शिविर में उत्तर पश्चिम रेलवे के अजमेर मण्डल से 24, बीकानेर मण्डल से 34 जयपुर मण्डल से 52, जोधपुर मण्डल के 49 एवं मुख्यालय से 09 प्रतिभागियों सहित कुल 168 सदस्यों ने भाग लिया। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार दिनांक 18.10.2021 को राज्य मुख्य आयुक्त श्री नरेन्द्र कुमार, मुख्य बिजली इंजीनियर (ईईएम) एवं राज्य आयुक्त (स्काउट) व मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के द्वारा कैम्प का उद्घाटन किया गया। इस कैम्प में प्रतिभागियों द्वारा फोक डांस, सामूहिक नृत्य, देशभक्ति गीत, प्रश्नोत्तरी, ड्रामा, रंगोली, पेटिंग, फैसी ड्रेस, कविता पाठ, हेण्डीक्राफ्ट आईटम की प्रदर्शनी एवं पायनियरिंग प्रोजेक्ट जैसी प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपने कौशल का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम का समापन समारोह दिनांक 20.10.2021 को रेलवे कम्प्यूनिटी हॉल में आयोजित किया गया, जिसमे मुख्य अतिथि संरक्षक एवं महाप्रबन्धक महोदय, श्री विजय शर्मा एवं सभी विभागाध्यक्षों की गरिमामयी उपस्थिति में सभी मण्डलों के पुरस्कार विजेताओं को पारितोषिक एवं मेडल प्रदान कर उत्साहवर्धन किया गया। महाप्रबन्धक महोदय, श्री विजय शर्मा ने कहा कि स्काउट गाइड संगठन के माध्यम से बच्चों का सर्वागीण विकास होता है तथा उनमें युवा नेतृत्व भी उभरकर आता है। मुझे खुशी है कि उत्तर पश्चिम रेलवे पर "आजादी के अमृत महोत्सव के तत्वावधान में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। महाप्रबन्धक महोदय ने रेलवे स्काउट गाइड द्वारा कोविड-19 के दौरान किये गये कार्यों की सराहना भी की। इस कैम्प का आयोजन राज्य मुख्य आयुक्त श्री नरेन्द्र कुमार एवं राज्य आयुक्त (स्काउट), कैप्टन शशि किरण, मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा निदेशक, डॉ. कल्पना मिश्रा / राज्य आयुक्त (गाइड), राज्य सचिव श्री दिनेश कॉल वरि उपमहाप्रबन्धक (सा) के निर्देशन में श्री धर्मेन्द्र शर्मा, राज्य प्रशिक्षण आयुक्त (स्काउट) एवं श्री दिनेश पांडे, राज्य संगठन आयुक्त (स्काउट) द्वारा किया गया। शिविर का आयोजन कोविड प्रोटोकॉल का पूर्ण पालन करते हुए किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी

अंजुमन यादगार चिश्तिया शेखजादगान की जानिब से एडवोकेट सैयद मजाहिर चिश्ती का इस्तकबाल किया