स्वाभिमान भोज रसोई का  शुभारंभ 13 अक्टूबर को 

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 10-OCT-2021 || अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील -------------------------------------------------------------------------------------------------------------- सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में अग्रणी संस्था जवाहर फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष उद्योगपति एवं समाजसेवी  रिजु झुनझुनवाला की अनुकरणीय पहल पर अजमेर में स्वाभिमान भोज रसोई का शुभारंभ अलवर गेट पर 13 अक्टूबर को किया जाएगा ।  जवाहर फाउंडेशन के प्रभारी राजेंद्र गोयल एवं शिव कुमार बंसल ने बताया  स्वाभिमान भोज रसोई के शुभारंभ  कांग्रेस सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई जवाहर फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष रिजु झुनझुनवाला राजस्थान सरकार के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा जिले के प्रभारी मंत्री लालचंद कटारिया एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव एवं राजस्थान के सह प्रभारी तरुण कुमार करेंगे।  जवाहर फाउंडेशन के प्रभारी रजनीश कुमार  ने बताया कि राजस्थान के लोकप्रिय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के  कोई भूखा ना सोए  के संकल्प के तहत दिहाड़ी मजदूरों निर्धन असहाय दिव्यांग एवं जरूरतमंदों को  भोजन उपलब्ध कराने के लिए अजमेर में स्वाभिमान भोज की स्थापना की गई है। उन्होंने बताया कि  स्वाभिमान भोज में जरूरतमंदों को शुद्ध सात्विक पोष्टिक आहार मात्र ₹1 में दिया जाएगा।  ₹1 दीजिए और स्वाभिमान से खाना खाइए!  उन्होंने बताया कि  स्वाभिमान भोज में प्रथम चरण में प्रतिदिन 500 व्यक्तियों को शुद्ध सात्विक  एवं पौष्टिक  भोजन उपलब्ध कराया जाएगा । स्वाभिमान भोज में जरूरत मन्दो के आवागमन को देखते हुए धीरे धीरे यह संख्या बढ़ाई जाएगी।  दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर द्वारा चलाई जा रही रसोई की तर्ज पर अजमेर में जरूरतमंदों को आहार उपलब्ध कराने के लिए जवाहर फाउंडेशन द्वारा स्वाभिमान भोज की स्थापना की गई हैं ! अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष विजय जैन  विधायक राकेश पारीक बाबूलाल नागर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव महेंद्र सिंह रलावता उद्योगपति हेमंत भाटी पूर्व विधायक डॉ राजकुमार जयपाल डॉ श्रीगोपाल बाहेती पूर्व मेयर कमल बाकोलिया ने जवाहर फाउंडेशन की इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि स्वाभिमान भोज रसोई की स्थापना से जरूरतमंदों को राहत मिलेगी। इस अवसर पर अजमेर दक्षिण विधानसभा के प्रत्याशी हेमंत भाटी के नेतृत्व में कल जागरूकता अभियान चलाया जाएगा और लोगों को भोजन के लिए प्रेरित किया जाएगा

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी

अंजुमन यादगार चिश्तिया शेखजादगान की जानिब से एडवोकेट सैयद मजाहिर चिश्ती का इस्तकबाल किया