100 करोड़ कोरोना वैक्सीन लगने पर अजय रावत ने बनाई रेत से कलाकृति
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 24-OCT-2021
|| अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील----------------------------------------------------------------------------------------------------------- अजमेर पुष्कर धोरों के जादूगर अजय रावत ने आज देशवासियों को 100 करोड़ कोरोना वैक्सीन लगने पर रेत से अपनी कलाकृति बनाई
इस कलाकृति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वैक्सीन बाहुबली की तरह उठाते हुए नजर आ रहे हैं लोगों द्वारा इस कलाकृति को बेहद सराहा जा रहा है अजय रावत देश-विदेश में अपनी कलाकृतियों का जादू बिखेर चुके हैं एवं राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इनका सम्मान भी किया गया है
इस कलाकृति के माध्यम से अजय रावत ने लोगों से कोरोना वैक्सीन की दोनों डॉज लगवाने का आग्रह किया है जिससे हम कोरोना महामारी जैसी बीमारी पर जीत हासिल कर सकें
Comments
Post a Comment