गैस सिलेण्डर की कीमते बढाना जनता पर कुठाराघात-रलावता

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 01-SEP-2021 || अजमेर || प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव और विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याक्षी महेन्द्र सिंह रलावता ने आरोप लगाया है कि केन्द्र की भाजपा सरकार लगातार रसोई गैस सिलेण्डर की कीमते बढाकर जनता के साथ कुठाराघात कर रही हैं। पिछले माह 17 अगस्त को 25रूपये की बढोतरी की गई थी, 01 सितम्बर से फिर रसोई गैस की कीमत में 25 रूपये बढा दिए गये। इस तरह 15 दिनों में ही 50 रूपये की बढोतरी कर दी गई। रलावता ने कहा कि जब गैस सिलेण्डर पर राज्य सरकार का वैट नही है तो कीमते क्यों बढ रही है? जबकि पूरे साल की 9 माह की अवधि में ही अब तक सिलेण्डर की कीमत करीब 200 रूपये बढाई जा चुकी है। इस सम्बन्ध में भाजपा के विधायक वासुदेव देवनानी केन्द्र की भाजपा सरकार से कीमते घटाने की मांग करेंगे क्या? सरकार ने पहले तो सब्सिडी समाप्त की, और अब रसोई गैस सिलेण्डर की कीमते लगातार बढाकर जनता के साथ धोखा कर रही है। इसी तरह अजमेर से दिल्ली जाने पर रोड टैक्स 17 रूपये बढाये गये है, जो निन्दनीय है। इस तरह मोदी सरकार जनता का शोषण करके अपना खजाना भर रही है। रलावता ने कहा कि क्या विधायक देवनानी जनता की समस्याओं का समाधान करने की मांग केन्द्र की मोदी सरकार से करेंगे? या कांग्रेस की घोषणाओं व कार्याे पर वे झूटी वाह वाही लूटते रहेंगे। भाजपा मंहगाई कम करने के नाम पर सत्ता में आयी थी, अब मंहगाई बढाकर जनता को लूटने का काम कर रही है। रलावता ने मोदी व भाजपा सरकार की निन्दा करते हुए गैस सिलेण्डर की कीमते कम करने व सिलेण्डर पर सब्सिडी पुनः जारी करने की मांग की है।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न