आदिनाथ जी की सुंदर मूरत म्हारे मन भाई जी एक शाम भगवान आदिनाथ बाबा के नाम
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 19-SEP-2021
|| अजमेर || दस लक्षण महापर्व के पावन अवसर पर श्री छोटा धड़ा नसिया जी में एक शाम भगवान आदिनाथ बाबा के नाम भजन संध्या कार्यक्रम हर्षोल्लास व भक्तिभाव से सम्पन्न हुई जिसमे श्री दिगम्बर जैन संगीत मंडल अजमेर के प्रोफेसर सुशील पाटनी,विमल गंगवाल,संजय पहाड़िया,सुभाष पाटनी,अंकित पाटनी, धनकुमार जैन,श्रीयांश पाटनी आदि की टीम द्वारा गाये गए भजन "म्हारा आदेश्वर जी की सुंदर मूरत म्हारे मन भाई रे,"पारस प्यारा लागो चवलेश्वर प्यारा लागो"लला गोदी ले ले रे" बाबा की कृपा से सब काम हो रहे है" सहित अन्य प्रस्तुतियों
पर सभी भक्तजन झूम उठे
कार्यक्रम संयोजक श्री दिगम्बर जैन महासमिति के अध्यक्ष अतुल पाटनी व श्री दिगम्बर जैन महिला महासमिति की कार्याध्यक्ष मधु पाटनी ने बताया कि विगत दस वर्षों से पाटनी परिवार द्वारा श्री छोटा धड़ा जी की नसिया में चतुर्थकालीन अतिशयकारी आदिनाथ भगवान के दरबार में भक्तिभाव से भजन संध्या करवाई जा रही हैं जिसमे सकल जैन धर्मावलंबी भाग लेकर हर्ष के साथ भक्ति करते है
इस अवसर पर छोटा धड़ा पंचायत के अध्यक्ष दिनेश पाटनी, उपाध्यक्ष कोसिनोक जैन मंत्री नितिन दोषी,मैनेजर मनोज गोधा, श्री दिगम्बर जैन महासमिति अजमेर के महामंत्री कमल गंगवाल,श्री दिगम्बर जैन महिला महासमिति की सदस्याएं सहित जैन समाज के प्रबुद्धजन मौजूद रहे
अंत मे चंद्रप्रकाश अतुल पाटनी परिवार की ओर से श्रेष्ठ भक्ति करने वाले स्नेहीजनों को प्रभावना वितरण की गई
अतुल पाटनी
संयोजक
Comments
Post a Comment