आग़ाज़ जन विकास परिषद की नई सौग़ात

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 03-SEP-2021 || जयपुर || जयपुर में आग़ाज़ डे केयर सेन्टर का भव्य उद्घाटन समारोह रघुनाथपुरी झोटवाडा जयपुर में किया गया !उद्धाटन समारोह में मुख्य अतिथि मोहित चौधरी डायरेक्टर चिरायु हॉस्पिटल,शमीमुलहसन इमाम मदीना जामा मस्जिद झोटवाडा,उपस्थित रहे| एच खान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा,अकरम कुरैशी प्रदेश कोषाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा,गुलज़ार कुरैशी प्रदेश कार्यालय मंत्री अल्पसंख्यक मोर्चा,वी.पी.अनुराग,सलीम ख़िलजी,आज़म खॉ,दाउद खॉ,टीलपी अनुराग,श्रीमती सोनू साहरा,सविस्ता खॉ! संयोजक :-डॉं शबनम खान संरक्षक,शकील अहमद राष्ट्रीय अध्यक्ष,रहीस अहमद कुरैशी संस्थापक एवं राष्ट्रीय महामंत्री,ताजू खान राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष,नग़मा बानो राष्ट्रीय मंत्री आग़ाज़ जन विकास परिषद!! आग़ाज़ जन विकास परिषद आप सभी का आभार व्यक्त करता हैं!

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी

अंजुमन यादगार चिश्तिया शेखजादगान की जानिब से एडवोकेट सैयद मजाहिर चिश्ती का इस्तकबाल किया