दुःखद समाचार, कुलदीप सिंह उर्फ़ मोनू का निधन

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 07-SEP-2021 || ब्यावर || शोक समाचार बड़े दुःख के साथ सुचित करना पड़ रहा है कि बी एस एन एल टी.एम में कार्यरत प्रेम सेवरिया के पुत्र कुलदीप सिंह उर्फ़ मोनू का आकस्मिक निधन 6 सितम्बर 2021 सोमवार को हो गया है। जिनका उठावना दिनांक 8 सितम्बर 2021 बुधवार को शाम 5 से 6 बजे के बीच रखा गया है। कोरोना महामारी के कारण ये शोक सभा आगमन प्रस्थान के रूप में निवास स्थान माकन संख्या 6 हंस निकेतन,गणेश नगर, गणेश पूरा रोड ब्यावर, पर रखी गई है। शोकाकुल :- हंसा देवी( माता), प्रवीण कुमार सेवरिया- गरिमा ( भाई भाभी), चरण सिंह- कंचन, नरेंद्र कुमार- कृष्णा ( चाचा - चाची), महेंद्र कुमार ( चाचा), राजेंद्र- कमला कोटा, पुरण निर्मला जयपुर, ( फूफाजी- भुआ), वैभव, यश ( भाई), अंजलि, वंशिका, पलक ( बहन ) एवं समस्त सेवरिया परिवार ब्यावर । मोबाइल 9414739072, 7296884916

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी

अंजुमन यादगार चिश्तिया शेखजादगान की जानिब से एडवोकेट सैयद मजाहिर चिश्ती का इस्तकबाल किया