दुःखद समाचार, कुलदीप सिंह उर्फ़ मोनू का निधन
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 07-SEP-2021
|| ब्यावर || शोक समाचार
बड़े दुःख के साथ सुचित करना पड़ रहा है कि बी एस एन एल टी.एम में कार्यरत प्रेम सेवरिया के पुत्र कुलदीप सिंह उर्फ़ मोनू का आकस्मिक निधन 6 सितम्बर 2021 सोमवार को हो गया है। जिनका उठावना दिनांक 8 सितम्बर 2021 बुधवार को शाम 5 से 6 बजे के बीच रखा गया है। कोरोना महामारी के कारण ये शोक सभा आगमन प्रस्थान के रूप में निवास स्थान माकन संख्या 6 हंस निकेतन,गणेश नगर, गणेश पूरा रोड ब्यावर, पर रखी गई है।
शोकाकुल :- हंसा देवी( माता), प्रवीण कुमार सेवरिया- गरिमा ( भाई भाभी), चरण सिंह- कंचन, नरेंद्र कुमार- कृष्णा ( चाचा - चाची), महेंद्र कुमार ( चाचा), राजेंद्र- कमला कोटा, पुरण निर्मला जयपुर, ( फूफाजी- भुआ), वैभव, यश ( भाई), अंजलि, वंशिका, पलक ( बहन ) एवं समस्त सेवरिया परिवार ब्यावर ।
मोबाइल 9414739072, 7296884916
Comments
Post a Comment