अग्रवाल समाज अजमेर के पदाधिकारियों ने सिटी मजिस्ट्रेट से की मुलाकात
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 22-SEP-2021
|| अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील --------------------------------------------------------------------------------------------------- अग्रवाल समाज अजमेर के पदाधिकारियों ने समाज अध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल के नेतृत्व में सिटी मजिस्ट्रेट अजमेर श्री राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल (आर ए एस) से कलेक्ट्रेट स्थित उनके कार्यालय में मुलाकात की तथा अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं मजिस्ट्रेट (शहर) जैसे महत्वपूर्ण पद पर उनकी पोस्टिंग पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनका माल्यार्पण कर तथा साफा व दुपट्टे पहनाकर अभिनन्दन किया।
इस अवसर पर अग्रवाल समाज अजमेर के अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रवाल व महासचिव प्रवीण अग्रवाल ने श्री राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल को अग्रवाल समाज अजमेर की गतिविधियों व कार्यक्रमों की जानकारी देते कोरोनाकाल में अग्रवाल समाज अजमेर द्वारा किये गए विभिन्न सेवाकार्यों से अवगत कराया तथा भविष्य में भी ऐसे सेवाकार्यों के लिए तत्पर रहने का विश्वास दिलाया जिस पर श्री राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल ने प्रसन्नता व्यक्त की। अग्रवाल समाज के प्रतिनिधिमंडल ने आगामी अग्रसेन जयंती पर अग्रवाल समाज अजमेर द्वारा प्रस्तावित कार्यक्रमों पर भी श्री राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल से चर्चा की।
अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट श्री राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल से मुलाकात व स्वागत करने वाले अग्रवाल समाज अजमेर के पदाधिकारियों में मुख्य रूप से अध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल, महासचिव प्रवीण अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विनय गुप्ता, कार्यकारिणी सदस्य अगमप्रसाद मित्तल व कमलकिशोर गर्ग शामिल थे।
Comments
Post a Comment