अग्रवाल समाज अजमेर का वार्षिक भ्रमण व पिकनिक कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 01-SEP-2021 || अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील -------------------------------------------------------------------------------------------------------------- अग्रवाल समाज अजमेर का वार्षिक भ्रमण, वर्षाकालीन गोठ व पिकनिक कार्यक्रम श्री नीलकण्ठ महादेव तीर्थस्थल, ब्यावर में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध समाजसेवी श्री हनुमानदयाल बंसल व विशिष्ट अतिथि श्री जवरीलाल बंसल थे तथा अध्यक्षता अग्रवाल समाज अजमेर के अध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल ने की। अग्रवाल समाज अजमेर के अध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल व महासचिव प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि बसों व निजी साधनों से ब्यावर पहुंचे समाजबंधुओं, महिलाओं व बच्चों ने पहले श्री दादी धाम मंदिर ब्यावर में दर्शन व पूजा अर्चना की इसके पश्चात ब्यावर के आगे नीलकण्ठ महादेव तीर्थस्थल पहुंचकर वहां प्राचीन व ऐतिहासिक शंकर भगवान व वैष्णो माता मंदिर में दर्शन किये इस अवसर पर नीलकण्ठ महादेव मंदिर में सहस्त्रधारा का आयोजन भी किया गया जिसमें श्री कैलाशचन्द अग्रवाल, श्री कैलाशचन्द गोयल, श्री एस के मित्तल, श्री अशोक गोयल व श्री त्रिलोक अग्रवाल सपत्नीक पूजन में शामिल हुए। इस अवसर पर शिव परिवार का आयुष कंदोई, कुशम अग्रवाल, आशीष कंदोई व विपुल अग्रवाल आदि ने नयनाभिराम श्रृंगार किया।शाम को वापस लौटते समय समाज बंधुओं ने श्री सीमेन्ट परिसर में स्थित बालाजी मंदिर में भी दर्शन किये। दिन भर मौज मस्ती, विभिन गेम्स आदि का बच्चों व बड़ों ने जमकर लुत्फ उठाया। इस अवसर पर विभिन्न मनोरंजक व अन्य कार्यक्रमों में विपुल गर्ग, अनामिका गर्ग, स्नेहलता गर्ग, नेहल, सुषमा अग्रवाल, राजीव गोयल, कृष्णा गर्ग, दिनेश गुप्ता, मुन्नी गोयल, सुमन गर्ग, तुषार गोयल, लक्ष्मी नारायण गोयल, संजय गुप्ता, नेहा अग्रवाल, रामावतार बंसल, संगीता गोयल, सुमन गोयल आदि विजेताओं को मुख्य अतिथि श्री हनुमान दयाल बंसल, विशिष्ट अतिथि जवरीलाल बंसल, अग्रवाल समाज अजमेर के मुख्य संरक्षक श्री गिरधारीलाल मंगल, संरक्षक कैलाशचन्द अग्रवाल व संस्था पदाधिकारियों ने पारितोषिक वितरण किये। दोपहर बाद नीलकण्ठ महादेव में जमकर हुई बारिश ने कार्यक्रम की रौनक बढ़ा दी औऱ सभी के चेहरे खिल उठे। इस अवसर पर नीलकण्ठ महादेव तीर्थस्थल परिसर में अग्रवाल मारवाड़ी पंचायत ब्यावर के अध्यक्ष श्री रमेश बंसल, अग्रवाल सलेमाबादी पंचायत ब्यावर के अध्यक्ष श्री आर सी गोयल, अग्रवाल फतेहपुरिया पंचायत ब्यावर के अध्यक्ष श्री निर्मल बंसल, मंत्री श्री श्रवण बंसल, अग्रवाल माधोपुरिया पंचायत ब्यावर के अध्यक्ष श्री अनिल सर्राफ, उपाध्यक्ष श्री बालकिशन गुप्ता, श्री अशोक गोयल, श्री सुशील , श्री सुनील गोयल व श्री मनीष जिंदल आदि पदाधिकारियों ने भी अग्रवाल समाज अजमेर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की तथा अग्रवाल समाज अजमेर के पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर व साफा पहनाकर अभिनंदन किया। अग्रवाल समाज अजमेर की और से भी ब्यावर के सभी पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर, दुपट्टा पहनाकर तथा अग्रसेन भगवान की तस्वीर व समाज की पत्रिका अग्रदीप भेंट कर स्वागत किया गया। शाम को सभी ने राजस्थानी प्रसिद्ध व्यंजन दाल बाटी चूरमा की रसोई का आनंद लिया। वार्षिक भ्रमण कार्यक्रम में मुख्य रूप से अग्रवाल समाज अजमेर के मुख्य संरक्षक गिरधारीलाल मंगल, संरक्षक कैलाशचन्द अग्रवाल, अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रवाल, महासचिव प्रवीण अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विनय गुप्ता, अग्रवाल पंचायत गंज धड़े के अध्यक्ष कैलाशचन्द गोयल, सचिव सूरजनारायण गर्ग, अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के जिला महासचिव एस एन मोदी, प्रदीप अग्रवाल, गिरधर गोपाल गोयल, सत्यनारायण मंगल, अगमप्रसाद मित्तल, बालकिशन मित्तल, अनिल अग्रवाल, रमेशचंद गोयल, योगेश अग्रवाल, चंद्रकला अग्रवाल, सुषमा अग्रवाल, अरुण कुमार गुप्ता, कमल किशोर गर्ग, शिव शंकर अग्रवाल, कमलेश मंगल, उर्मिला गुप्ता, श्यामसुंदर अग्रवाल, सूर्यकुमार मित्तल, एल एन लालानी, सुरेश मंगल, बिशनचंद तायल, राजेन्द्र गुप्ता, भगवान स्वरूप गुप्ता, पुष्पा गोयल, सुशीला बिन्दल, लोचना देवी गोयल व संदीप गोयल सहित कई समाजबन्धु व महिलाओं तथा बच्चों ने भाग लिया।

Comments

Popular posts from this blog

गुलाम दस्तगीर कुरैशी की पुत्री मनतशा कुरैशी ने 10 वीं बोर्ड में 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन

अजमेर उत्तर के दो ब्लॉकों की जम्बो कार्यकारिणी घोषित

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार