रेगरान विकास समिति मंदिर गाड़ी मोहल्ला नसीराबाद मैं सुप्रसिद्ध लोक देवता श्री बाबा रामदेव जी महाराज के भादवा दूज पर मंदिर को फूलो से सजाया गया

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 08-SEP-2021
|| नसीराबाद || रिपोर्ट :- श्याम सांखला------------------------------------------------------------------------------------------------------- बुधवार की शाम को रेगरान विकास समिति मंदिर गाड़ी मोहल्ला नसीराबाद मैं सुप्रसिद्ध लोक देवता श्री बाबा रामदेव जी महाराज के भादवा दूज पर मंदिर को फूलो से सजाया गया एवम भजन संध्या कार्यक्रम आयोजन हुआ जिसमें कलाकार अजमेर से गायक राहुल अजमेरी , श्रीनगर से गायक महावीर रंगीला, नसीराबाद से म्युजिशियन सुनील मुरार, अजमेर गोपी भाई ऑटोपैड द्वारा प्रस्तुति दी गई मन्दिर मैं सैकड़ों श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन किए व राज्य सरकार द्वारा जारी को गई कोविड 19 गाइडलाइन की पालना करते हुए भजन संध्या का आयोजन किया गया

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत