प्रधानमंत्री राष्ट्रीय सहायता कोष से गंभीर रोगों हेतु स्वीकृत हुई राषि सांसद श्री चौधरी ने लोकसभा क्षेत्र के गंभीर रोग से ग्रस्त रोगियों हेतु कराई आवष्यक स्वीकृति

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 07-SEP-2021 || अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील -------------------------------------------------------------------------------------------------------------अजमेर सासंद श्री भागीरथ चौधरी ने लोकसभा क्षेत्र अजमेर के विधानसभा क्षेत्र केकडी के निवासी श्री पवन कुमार पुत्र श्री भंवर लाल को गंभीर रोग लीवर प्रत्यारोपण हेतु प्रधानमंत्री राष्ट्रीय सहायता कोष से आर्थिक सहायता 03 लाख रूपये की स्वीकृत कराई उक्त आर्थिक सहायता मरीज के उपचाररत चिकित्सा संस्थान, मंेदान्ता हॉस्पीटल गुरुग्राम, नई दिल्ली को इलाज हेतु भिजवाई गई है। इसी प्रकार अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के निवासी श्री रमेश पुत्र श्री एन्कोबा को भी प्रधानमंत्री राष्ट्रीय सहायता कोष से गंभीर रोग केंसर के चिकित्सा उपचार हेतु 1.50 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत हुई ,जो कि भगवान महावीर केंसर हॉस्पीटल एवं रिसर्च सेंन्टर जयपुर को भेजी गई है। ज्ञात रहे कि उक्त दोनो गंभीर रोग पीडित परिवार जनों ने सांसद श्री चौधरी से व्यक्तिगत मिल कर उक्त इलाज में आवष्यक आर्थिक सहायता दिलाने हेतु आवष्यक आवेदन प्रपत्र प्रस्तुत किये थें। जिस पर सासंद श्री चौधरी ने पत्र लिख कर प्रधानमंत्री महोदय से उक्त दोनो संसदीय क्षेत्र के निवासियों को अधिकाधिक सहायता राशि नियमानुसार स्वीकृत कराने हेतु निवेदन किया था।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न