अजमेर की टूटी-फूटी सड़कों को ठीक करने के लिए जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 30-SEP-2021 || अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील------------------------------------------------------------------------------------------ ------------राष्ट्रीय अपराध जाँच ब्यूरो ( एन जी ओ) अजमेर के सोशल क्राइम सेल ऑफ़िसर राजकुमार गर्ग ने आज नला बाज़ार फ़व्वारा सर्किल सहित शहर की टूटीं सड़कों को सही करने के लिए अजमेर ज़िला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित जी व निगम आयुक्त को मैल करके सड़कों को सही करने की माँग की गर्ग ने ज़िला प्रशासन के अधिकारियों को अवगत कराया कि अजमेर में स्वच्छ भारत अभियान की छवि को बिगड़ रही हे विश्व विख्यात संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह के आस पास नला बाज़ार जहाँ आम जनता व जायरीन का दिन रात आना-जाना लगा रहता है अजमेर संभाग के ज़िला प्रशासन के ज़िम्मेदार अधिकारी कृपया धयान देवे कि इस मार्ग की बारिश के दिनो मे ये हाल मे है। यहा आये दिन दुर्घटना का आलम रहता है कई बार बुजुर्ग आदमी खड्डे में गिरने की वजह से घायल हो जाता हे ।अजमेर प्रशासन के अधिकारियों से करबध निवेदन है कि नाला बाजार क्षेत्र में स्वयं आकर वहाँ की सड़कों को देखे ताकि आप को ये ज्ञात हो कि आम जनता को आने -जाने कितनी परेशानी हो रही हे ।माननीय महोदय से निवेदन हे की अजमेर शहर इन दिनो खड्डे के शहर में तब्दील हो गया हे फ़व्वारा चोराहा से आगे तक सहित पूरे शहर में जगह जगह बड़े बड़े खड्डे हो रहे हे जिससे आमजन को बहुत परेशानी हो रही हे अतः श्रीमान जी जल्द से जल्द सड़क का निर्माण करा कर आमजन को राहत प्रदान करे ।

Comments

Popular posts from this blog

गुलाम दस्तगीर कुरैशी की पुत्री मनतशा कुरैशी ने 10 वीं बोर्ड में 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन

अजमेर उत्तर के दो ब्लॉकों की जम्बो कार्यकारिणी घोषित

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार