धर्म को प्रबल करने हेतु सदैव भामाशाहों को आगे रहना चाहिए - रावत

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 01-SEP-2021 || अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील ----------------------------------------------------------------------------------------------- ग्राम करडाला के ग्रामीणों द्वारा दादू दयाल पीठ के मंदिर का जीर्णोद्धार व भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत ने शिरकत की तथा नसीराबाद विधायक रामस्वरूप लांबा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम में मंदिर के जीर्णोद्धार हेतु आर्थिक एवं शारीरिक रूप से सहयोग प्रदान करने वाले सभी भामाशाहों का सम्मान किया गया। ज्ञात हो कि विधायक रावत द्वारा पीठ तक पहुंचने हेतु सीसी ब्लॉक सड़क का निर्माण भी करवाया जा चुका है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक रावत ने कहा कि मंदिर, पीठ, मठ हमारी धार्मिक व सांस्कृतिक विरासत है, जिनसे हमें धर्म लाभ प्राप्त होता है। हमारे सनातन धर्म को आगे बढ़ाने के लिए हमें निरंतर प्रयत्नशील रहना चाहिए तथा हमारे धार्मिक संस्थानों को चीर कालीन स्थायित्व प्रदान करने के लिए समय-समय पर भामाशाहों को धर्म सेवा के कार्य में सहयोग देना चाहिए, जो कि एक पुण्य का काम है‌। हमारी जड़े धर्म के प्रति पौराणिक काल से जुड़ी है, जिन्हें हमें और मजबूत करने के लिए प्रयत्नशील रहना जरूरी है। धर्म जिंदा रहेगा तो मानवता मजबूत होगी।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी

अंजुमन यादगार चिश्तिया शेखजादगान की जानिब से एडवोकेट सैयद मजाहिर चिश्ती का इस्तकबाल किया