सघन वृक्षारोपण करवाकर ग्रामवासियो को दिया पर्यावरण सुरक्षा का संदेश राष्ट्रीय संत श्री तरुणसागर जी महाराज के तृतीय समाधि दिवस पर किया पौधारोपण

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 01-SEP-2021 || अजमेर || लायंस क्लब अजमेर आस्था एवम श्री दिगम्बर जैन महासमिति अजमेर द्वारा अजमेर जिले को हराभरा करने व पर्यावरण सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए क्रांतिकारी राष्ट्रसंत परमपूज्य गुरुदेव श्री तरुणसागर जी महाराज के तृतीय समाधि दिवस पर क्लब के संस्थापक सदस्य लायन अतुल पाटनी एवम समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री ताराचंद जी सेठी की देखरेख में अजमेर के अंचल ग्राम नरवर के राजकीय चिकित्सालय परिसर व ग्राम की गोडविल विद्यालय आदि में एक सौ साठ पोधो को रोपकर उनकी सार संभाल की जिम्मेदारी डॉक्टर्स नर्सिंग स्टाफ विद्यालय प्रसाशन व ग्राम के प्रबुद्धजनों को सौंपी गई। कार्यक्रम संयोजक लायन अतुल पाटनी ने बताया कि लायन संजय जैन,लायन शशि जैन,लायन मधु अतुल पाटनी,विक्रांत राजश्री भैसा व जिया जैन जिंदल के सहयोग से उपलब्ध पोधो को विगत दस दिनों से रोपा गया जिनका लोकार्पण आज श्री दिगम्बर जैन महिला महासमिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष श्रीमती मधु पाटनी के मुख्य आथित्य में किया गया। क्लब अध्यक्ष लायन निलेश अग्रवाल एवम समिति के महामंत्री कमल गंगवाल ने बताया कि पर्यावरण सुरक्षा एवम शहरों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रो को हराभरा रखवाने हेतु अलग अलग स्थान पर सघन पौधारोपण जिनमें नीम गुलमोहर आदि के पौधे रोपे जा रहे है क्लब सचिव लायन विष्णुप्रकाश पारीक ने बताया कि इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष लायन निलेश अग्रवाल,क्लब के संस्थापक सदस्य व श्री दिगम्बर जैन महासमिति अजमेर के अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी,उपाध्यक्ष श्री ताराचंद जी सेठी,लायन श्रीमती मधु पाटनी,डॉक्टर श्री बलवीर कुमावत,सिस्टर यशोदा, सिस्टर रतन कंवर, सिस्टर गोरी , श्री आनन्दी लाल शर्मा,श्री नन्दा राम चौधरी,श्री घनश्याम सेन, श्री श्रवण मेघवंशी,अब्दुल हकीम , श्री जगदीश प्रजापति आदि मौजूद रहे। अंत मे अस्पताल प्रसाशन व ग्रामवासियो ने रोपे गए पोधो की सार संभाल की जिम्मेदारी ली। लायन निलेश अग्रवाल अध्यक्ष लायन विष्णुप्रकाश पारीक सचिव

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी

अंजुमन यादगार चिश्तिया शेखजादगान की जानिब से एडवोकेट सैयद मजाहिर चिश्ती का इस्तकबाल किया