नसीराबाद मे भाद्रपद कृष्ण अमावस्या पर लोधा समाज नृसिंह मन्दिर पर एक विशाल मेले व झांकियो का आयोजन

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 07-SEP-2021 || नसीराबाद || रिपोर्ट :- श्याम सांखला -----------------------------------------------------------------------------------------नसीराबाद मे हर वर्ष भाद्रपद कृष्ण अमावस्या पर लोधा समाज नृसिंह मन्दिर पर एक विशाल मेले व झांकियो का आयोजन की जाता है किन्तु शासन ओर प्रशासन गाईड लाइन की पालना अनुसार इस वर्ष भी लोधा समाज नसीराबाद ने वार्षिक मेला स्थगित कर दिया है ओर सिर्फ सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए 6/9/2021को रात्रि 8:00बजे सुंदर कांड के पाठ आयोजन रखा है जिसमे अध्यक्ष सीताराम जी सचिव अमर चंद जी कोषाध्यक्ष जितेंद्र जी उपाध्यक्ष योगेश जी सह सचिव प्रकाश जी मंत्री श्याम जी प्रचार मंत्री लक्ष्मीनारायण जी सोहन जी कमल जी एवं सभी समाज बंधु सहित झंडा पूजन कर पूजन कर बाजार मार्ग होते हुए लोधा समाज नरसिंह मंदिर पहुंचकर झंडारोहण कर सुंदरकांड का पाठ हुआ

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत