शिक्षिकाओं का सम्मान कर बच्चो को दिए उपहार श्री दिगम्बर जैन महिला महासमिति ने किया शिक्षिकाओं का सम्मान
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 01-SEP-2021
|| अजमेर || श्री दिगम्बर जैन महासमिति महिला एवम युवामहिला अजमेर द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र जवाहर नगर द्वितीय नन्दघर में संचालित खुशी परियोजना के तहत चौबीस बच्चो का नामांकन हैं पर शिक्षक दिवस मनाया गया साथ ही उपस्थित अभिवावकों के सम्मुख बच्चो को उपहार दिए गए
श्री दिगम्बर जैन महिला महासमिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष श्रीमती मधु पाटनी ने बताया कि आंगनवाड़ी मित्र श्रीमती ललिता रावत कार्यकर्ता पिंकी शर्मा सह कार्यकर्ता रचना शर्मा आदि का समिति सदस्याओं का तिलक लगाकर,माल्यार्पण कर,श्रीफल भेंट करते हुए स्मृतिचिह्न देकर सम्मानित किया गया
इस अवसर पर उपस्थित सभी नन्हे मुन्ने बच्चे फेंसी ड्रेस पहनकर आये व आकर्षक एवम मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी इस अवसर बच्चो को समिति द्वारा फल,खाद्यसामग्री के साथ टॉफ़ीज़ का वितरण किया गया
सभी बच्चे उपहार पाकर बहुत खुश नजर आए
समिति की सर्वोदय कॉलोनी इकाई की मंत्री श्रीमती रेणु पाटनी ने बताया कि इस अवसर पर समिति कोषाध्यक्ष श्रीमती सुषमा पाटनी, श्रीमती अनामिका सुरलाया सहित सभी बच्चो के अभिभावक मौजूद रहे
मधु पाटनी
अध्यक्ष
Comments
Post a Comment