रेलवे सुरक्षा बल के स्थापना दिवस पर स्वेच्छिक रक्तदान शिविर
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 27-SEP-2021
|| अजमेर || लायंस क्लब अजमेर आस्था एवम रेलवे सुरक्षा बल अजमेर के संयुक्त तत्वावधान में रैलवे सुरक्षा बल स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर रेलवे सुरक्षा बल लाइन रामगंज में स्वेच्छिक रक्तदान शिविर लगाया गया जिसमें रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों के साथ हवलदार,
जवानों,महिला कर्मियों के अलावा क्लब के सचिव लायन विष्णुप्रकाश पारीक सहित चालीस रक्तदानदाताओ ने अपने रक्त का दान किया
क्लब अध्यक्ष लायन निलेश अग्रवाल व कार्यक्रम संयोजक लायन अतुल पाटनी ने बताया कि लाइन प्रभारी उप निरीक्षक श्री अमरीक सिंह के नेतृत्व में यह प्रथम अवसर रहा जब रेलवे सुरक्षा बल द्वारा पीड़ित मानव सेवार्थ रक्त का शिविर लगाया गया शिविर का उदघाटन मंडल सुरक्षा आयुक्त श्री अमिताभ ने किया,
श्री अमिताभ, निरीक्षक लक्षण गोड,आर के शर्मा आदि ने अपने रक्त का दान किया व सभी उपस्थित कर्मियों को रक्त दान हेतु प्रेरित किया
क्लब सचिव लायन विष्णुप्रकाश पारीक एवम शिविर संयोजक लायन शशिकांत वर्मा ने बताया कि इन दिनों अजमेर के ब्लड बैंक्स में रक्त की कमी चल रही हैं ऐसे में रेलवे सुरक्षा बल कर्मियो द्वारा बहुत ही उत्साह एवम उमंग से अपने रक्त का दान किया
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष लायन निलेश अग्रवाल, सचिव लायन विष्णुप्रकाश पारीक, समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल,पूर्व संभागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी, लायन शशिकांत वर्मा,निवर्तमान क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन, लायन मुकेश ठाडा,लायन अर्पित जैन आदि ने सेवा दी
अंत मे लाइन प्रभारी उप निरीक्षक श्री अमरीक सिंह ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया
लायन निलेश अग्रवाल अध्यक्ष
लायन विष्णुप्रकाश पारीक सचिव
Comments
Post a Comment