रेलवे प्रशासन परीक्षार्थियों/यात्रियों से अपील करता है कि रेलवे के अधिकांश रेलखण्ड विद्युतीकृत हो चुके है तथा कई खण्डों पर विद्युतीकरण का कार्य चल रहा है। अतः अनुरोध है कि रेलगाड़ी की छत पर यात्रा ना करें, ना ही पायदान/लटक कर यात्रा करें। ऐसा करना रेलवे अधिनियम के तहत दण्डनीय अपराध भी है तथा इससे आपको जान का खतरा भी हो सकता है।

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 24-SEP-2021 || अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील----------------------------------------------------------------------------------------------------------------- राजभाषा पखवाड़ा-2021 का समापन एवं पुरस्काृर वितरण समारोह मंडल रेल प्रबंधक श्री नवीन कुमार परसुरामका की अध्यक्षता में सभा कक्ष, मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, अजमेर में आयोजित किया गया। सर्वप्रथम मंडल रेल प्रबंधक श्री नवीन कुमार परसुरामका द्वारा माँ सरस्वती के माल्यार्पण किया गया। तत्प श्चारत मंडल रेल प्रबंधक श्री नवीन कुमार परसुरामका द्वारा राजभाषा पखवाड़ा के दौरान मंडल पर आयोजित विभिन्ना ऑनलाइन प्रतियोगिताओं जैसे राजभाषा प्रश्नोमत्त री, हिंदी निबन्धर, हिंदी वाक्, हिंदी भाषा ज्ञान प्रतियोगिता, दैनिक राजभाषा क्विज आदि में विजेता रहे तथा हिंदी में प्रशंसनीय कार्य करने वाले तथा गृह मंत्रालय की प्रोत्साहन योजना हेतु पात्र पाये गये अधिकारियों और कर्मचारियों को नकद पुरस्कातर व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मा नित किया गया। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री नवीन कुमार परसुरामका द्वारा राजभाषा विभाग के छमाही बुलेटिन ‘समाचारिका’ का विमोचन भी किया गया। समारोह के दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री संजीव कुमार व संदीप चौहान और पुरस्कार विजेता रेल कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित थे | परीक्षार्थयों की सुविधा हेतु 04 जोड़ी परीक्षा स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन रेलवे द्वारा राजस्थान में आयोजित अध्यापक पात्रता परीक्षा में परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु अजमेर मंडल से संबंधित 04 जोड़ी अनारक्षित परीक्षा स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन जयपुर-उदयपुर-खातीपुरा(जयपुर), अजमेर-आगराकैंट-अजमेर (02 जोड़ी), दिल्ली-भीलवाड़ा-दिल्ली परीक्षा स्पेशल रेलसेवा (01 ट्रिप) के मध्य संचालन किया जा रहा 1..जयपुर-उदयपुर सिटी-खातीपुरा (जयपुर) परीक्षा स्पेशल रेलसेवा (01 ट्रिप) गाडी संख्या 09781 जयपुर-उदयपुर सिटी परीक्षा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 25.09.21 को जयपुर से 20.55 बजे रवाना होकर दिनांक 26.09.21 को 04.30 बजे उदयपुर सिटी पहुचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09782 उदयपुर सिटी-खातीपुरा (जयपुर) परीक्षा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 26.09.21 को उदयपुर सिटी से 20.10 बजे रवाना होकर दिनांक 27.09.21 को 05.30 बजे खातीपुरा (जयपुर) पहुचेगी। इस रेलसेवा में 08 अनारक्षित द्वितीय साधारण एवं 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 10 डिब्बे होंगे। 2...अजमेर-आगराकैंट-अजमेर परीक्षा स्पेशल रेलसेवा (01 ट्रिप) गाडी संख्या 09641 अजमेर-आगराकैंट परीक्षा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 25.09.21 को अजमेर से 08.00 बजे रवाना होकर 15.30 बजे आगराकैंट पहुचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09642 आगराकैंट-अजमेर परीक्षा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 25.09.21 को आगराकैंट से 20.20 बजे रवाना होकर दिनांक 26.09.21 को 04.30 बजे अजमेर पहुचेगी। इस रेलसेवा में 08 अनारक्षित द्वितीय साधारण एवं 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 10 डिब्बे होंगे। 3... अजमेर-आगराकैंट-अजमेर परीक्षा स्पेशल रेलसेवा (01 ट्रिप) गाडी संख्या 09643 अजमेर-आगराकैंट परीक्षा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 26.09.21 को अजमेर से 19.50 बजे रवाना होकर दिनांक 27.09.21 को 03.00 बजे आगराकैंट पहुचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09644 आगराकैंट-अजमेर परीक्षा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 27.09.21 को आगराकैंट से 04.15 बजे रवाना होकर 13.30 बजे अजमेर पहुचेगी। इस रेलसेवा में 08 अनारक्षित द्वितीय साधारण एवं 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 10 डिब्बे होंगे। 4. दिल्ली-भीलवाड़ा-दिल्ली परीक्षा स्पेषल रेलसेवा (01 ट्रिप) गाडी संख्या 01640 दिल्ली-भीलवाड़ा परीक्षा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 25.09.21 को दिल्ली से 21.40 बजे रवाना होकर दिनांक 26.09.21 को 07.15 बजे भीलवाड़ा पहुचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01639 भीलवाड़ा-दिल्ली परीक्षा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 26.09.21 को भीलवाड़ा से 20.30 बजे रवाना होकर दिनांक 27.09.21 को 06.07 बजे दिल्ली पहुचेगी। इस रेलसेवा में 18 अनारक्षित द्वितीय साधारण एवं 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 20 डिब्बे होंगे। रेलवे प्रशासन परीक्षार्थियों/यात्रियों से अपील करता है कि रेलवे के अधिकांश रेलखण्ड विद्युतीकृत हो चुके है तथा कई खण्डों पर विद्युतीकरण का कार्य चल रहा है। अतः अनुरोध है कि रेलगाड़ी की छत पर यात्रा ना करें, ना ही पायदान/लटक कर यात्रा करें। ऐसा करना रेलवे अधिनियम के तहत दण्डनीय अपराध भी है तथा इससे आपको जान का खतरा भी हो सकता है।

Comments

Popular posts from this blog

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

*मनतशा कुरैशी ने कक्षा 12 वीं में 90.4 प्रतिशत अंक लाकर किया परिवार का नाम रोशन*

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत