पुष्कर घाटी में टला बड़ा हादसा,पहाड़ी से टकराई बस
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 01-SEP-2021
|| अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नागौर से अजमेर जा रही निजी बस नौसर घाटी मंदिर के पास पहाड़ी से टकराई दो तीन यात्रियों को लगी चोट घटना के बाद घाटी पर लगा जाम मामले की जानकारी मिलते ही क्रिश्चयन गंज पुलिस पहुंची मौके पर जानकारी के अनुसार नागौर से अजमेर की तरफ जा रही निजी बस नौसर घाटी मंदिर के पास ढलान पर मोड़ पर पहाड़ी से जा टकराई जिसके चलते बस के टकराने से बस के आगे बैठी दो तीन सवारियों के चोट आई दुर्घटना के बाद जाम लग गया जिसे किश्च्यन गंज पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बस को हटवा कर जाम को खुलवाया। वही जानकारी मिली कि बस के ब्रेक फेल हो जाने के कारण बस पहाड़ी से जा टकराई।
Comments
Post a Comment