युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के प्रति गंभीर हो सरकार - रावत
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 17-SEP-2021
|| अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- पुष्कर विधायक एवं पूर्व संसदीय सचिव राज्य मंत्री राजस्थान सरकार सुरेश सिंह रावत ने आज राजस्थान विधानसभा में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के माध्यम से प्रदेश में बढ़ रही बेरोजगारी की दर के सर्वोच्च शिखर पर पहुंच जाने को लेकर चिंता जाहिर की। विधायक रावत ने पिछले 3 वर्षों में प्रदेश में सरकार द्वारा अपनी चुनावी घोषणा पत्र के अनुसार बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता नहीं देने और रोजगार भी उपलब्ध नहीं करा पाने को सरकार की विफलता बताया।
रावत ने स्पष्ट किया कि, चुनावों में अपने जुमलो से सरकार ने युवाओं को गुमराह करने का अनैतिक कार्य किया तथा 3 वर्ष की लंबी अवधि के कार्यकाल के बाद भी युवाओं को सरकारी नौकरी के साथ ही अन्य किसी प्रकार के रोजगार के साधन और विकल्प उपलब्ध नहीं करवा प्रदेश के युवाओं के हितों के साथ कुठाराघात किया है।
रावत ने बताया कि, प्रदेश में बेरोजगारी स्तर के चरम पर होने के कारण आज प्रदेश का युवा खुद को ठगा सा महसूस कर रहा है। अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों एवं भविष्य को उन्नत बनाने की चिंता के दबाव के तले प्रदेश का युवा आत्महत्या जैसे पथभ्रष्ट कदम उठाने को मजबूर हो रहा है, जो किसी भी सरकार की युवाओं के प्रति संवेदनहीनता को दर्शाता है।
विधायक रावत ने सरकार को सुझाव देते हुए ध्यानाकर्षण किया कि, प्रदेश में बेरोजगारी समाप्त करने हेतु सरकार को चाहिए कि, सरकार गांवों का कलस्टर बनाकर गांव में ही युवाओं को कुटीर एवं लघु उद्योगों के प्रति प्रशिक्षित करना सुनिश्चित करें। साथ ही इन प्रशिक्षित युवाओं को गांव में ही लघु उद्योग और कुटीर उद्योग स्थापित करने हेतु आर्थिक सहायता मुहैया कराकर प्रदेश के युवाओं के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें। हमारे गांव मजबूत होंगे तब ही हमारा देश मजबूत होगा, क्योंकि गांव से ही विकास की बयार बहती है।

Comments
Post a Comment