राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल की नव मनोनीत प्रदेश पदाधिकारियों व जिलाध्यक्षों की बैठक सम्पन्न
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 15-SEP-2021
|| अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल के नव मनोनीत प्रदेश पदाधिकारियों व जिलाध्यक्षों की बैठक कांग्रेस सेवादल के प्रदेशाध्यक्ष श्री हेमसिंह शेखावत की अध्यक्षता में जयपुर में आयोजित हुई बैठक में सेवादल संगठन को सक्रिय व मजबूती प्रदान करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल के नवमनोनित प्रदेश मुख्य प्रशिक्षक पूर्व पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बैठक के प्रारम्भ में सभी प्रदेश पदाधिकारियों व जिलाध्यक्षों का परिचय व स्वागत किया गया इसके पश्चात वरिष्ठ प्रदेश पदाधिकारियों ने सेवादल संगठन को गतिशील व मजबूती प्रदान करने के लिए अपने अपने सुझाव दिए व विचार व्यक्त किये।
इस अवसर पर सेवादल प्रदेशाध्यक्ष श्री हेमसिंह शेखावत ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का जन जन तक प्रचार प्रसार करने तथा उनका लाभ वास्तविक जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने का काम सेवादल द्वारा करने व संगठन को विधानसभा, ब्लॉक, ग्राम पंचायत व शहरी क्षेत्र में वार्ड स्तर तक गठन करने की आवश्यकता पर बल देते हुए सेवादल के वरिष्ठ प्रदेश पदाधिकारियों को एक-एक जिला व एक-एक विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी तथा अन्य प्रदेश पदाधिकारियों को एक एक विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी बनाकर 2 माह में प्रभार क्षेत्र में सेवादल संगठन का गठन करने की जिम्मेदारी सौंपी गई।
सेवादल प्रदेश मुख्य प्रशिक्षक पूर्व पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल को भीलवाड़ा जिले व अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी मनोनीत किया गया।
बैठक में शैलेन्द्र अग्रवाल व अजमेर देहात जिला कांग्रेस सेवादल के नव मनोनीत जिलाध्यक्ष जयशंकर चौधरी ने भी अपने विचार व्यक्त किये तथा संगठन के बारे में सुझाव दिए। इस अवसर पर अग्रवाल व चौधरी तथा युवा नेता विवेक कड़वा ने प्रदेशाध्यक्ष श्री हेमसिंह शेखावत का साफा बांधकर व माल्यार्पण कर स्वागत किया तथा उन्हें सौंपी गई जिम्मेदारी के लिए आभार व्यक्त किया।
Comments
Post a Comment