अलीगढ़ से समाज सेविका, मंडल सचिव जेल पर्यवेक्षक राधा रानी वैष्णव ने गणेश चतुर्थी पर बधाई के साथ देशवासियो से की अपील

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 10-SEP-2021 || अलीगढ़ || अलीगढ़ की समाज सेविका व मंडल सचिव जेल पर्यवेक्षक राधा रानी वैष्णव ने सभी देश वासियो को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की है। उन्होंने कहा कि आप और आपके परिवार पर भगवान श्री गणेश जी की कृपा हमेशा बनी रहे खुश रहे स्वस्थ रहें दीर्घायु रहें कोरोना महामारी का बुरा साया भी आप सभी से कोसों दूर रहे, साथ ही आप सभी से हाथ जोड़कर विनम्र अपील है कि भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमा मिट्टी की स्थापित करें और देश को प्रदूषण से मुक्त करने की एक पहल करें! ।।।।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी

अंजुमन यादगार चिश्तिया शेखजादगान की जानिब से एडवोकेट सैयद मजाहिर चिश्ती का इस्तकबाल किया