सतगुरू इंटरनेशनल 66वीं राजस्थान राज्य होप्स, केडिट सब-जूनियर, जूनियर अन्डर 17 व जूनियर अन्डर 19 बालक व बालिका टेबिल टेनिस प्रतियोगिता के दूसरे दिन आज सब-जूनियर अन्डर 15 बालक एवं बालिका वर्ग की स्पर्धाऐं खेली गई

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 01-SEP-2021 || अजमेर || सतगुरू इंटरनेशनल 66वीं राजस्थान राज्य होप्स, केडिट सब-जूनियर, जूनियर अन्डर 17 व जूनियर अन्डर 19 बालक व बालिका टेबिल टेनिस प्रतियोगिता जो कि 1-5 सितम्बर 2021 तक अजमेर के मूलचन्द चैहान इन्डोर स्टेडियम में खेली जा रही है के दूसरे दिन आज सब-जूनियर अन्डर 15 बालक एवं बालिका वर्ग की स्पर्धाऐं खेली गई। बालक वर्ग में 66 व बालिका वर्ग में 27 प्रतिस्पर्धियों ने लींग कम नाॅक आउट के आधार पर अपने खेल कौषल का प्रर्दषन किया। सब-जूनियर बालक वर्ग में खेले गए पहले सेमी फाईनल में कोटा के लक्ष तोषनीवाल ने जयपुर के अक्षत को 3-0 से हराकर व दूसरे सेमी फाईनल में बीकानेर के प्रियांक्ष ने जयपुर के अबीर लीला को 3-0 से हराकर फाईनल में प्रवेष किया। फाईनल मुकाबले में लक्ष तोषनीवाल, कोटा ने प्रियांक्ष, बीकानेर को 3-0 से हराकर सत्र 2021 का राजस्थान सब-जूनियर बालक वर्ग चैम्पियन होने का यष प्राप्त किया। सब-जूनियर बालिका वर्ग में खेले गए पहले सेमी फाईनल में जयपुर की आध्या ने जोधपुर की सुनिधि को 3-1 से हराकर व दूसरे सेमी फाईनल में जयपुर की समायरा ने बीकानेर की सुहानी बांठिया को 3-0 से हराकर फाईनल में प्रवेष किया। फाईनल मुकाबले में समायरा शर्मा ने आध्या को 3-1 से हराकर सत्र 2021 का राजस्थान सब-जूनियर बालिका वर्ग चैम्पियन होने का खिताब हासिल किया। पारितोषिक वितरण पूर्व टेबिल टेनिस खिलाड़ी, स्पोर्टस् मेडिसिन के डा0 रहे भारतीय प्रषासनिक सेवा के अधिकारी व वर्तमान में जिला परिषद् अजमेर के सीईओ डा0 गौरव सेनी के कर कमलों द्धारा सम्पन्न हुआ। टेबिल रेफरी श्री पंकज शर्मा व श्री अभिनव पंवार के अनुसार कल (3 सितम्बर) से जूनियर वर्ग अन्डर 17 बालक व बालिका वर्ग की प्रतियोगिताऐं खेली जाएगी जिनके विजेताओं को पारितोषिक वितरण 4 सितम्बर को किया जाएगा व 5 सितम्बर को जूनियर वर्ग अन्डर 19 बालक व बालिका के फाईनल खेले जाएगें। आयोजन सचिव डा0 अतुल दुबे रहे

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत