अजमेर स्टार क्लब अजमेर द्वारा प्रायोजित जिला स्तरीय मेमोरियल शूटिंग बाल टूर्नामेंट का 5 सितंबर को आयोजन
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 03-SEP-2021
|| अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील ------------------------------------------------------------------------------------------------ एक दिवसीय आमंत्रित शूटिंग बाल मेमोरियल प्रतियोगिता *दिनांक 5 सितंबर 21 को प्रातः 10 बजे पी.डब्ल्यू.डी. खेल मैदान पुलिस लाइन अजमेर में आयोजित होने जा रही है।* अजमेर जिला शूटिंग बॉल संघ के सचिव श्री घनश्याम शर्मा के अनुसार यह प्रतियोगिता लीग कम नॉकआउट आधार पर अजमेर जिले के दिवंगत खिलाड़ियों एवं श्रीमती शोभा पवार पत्नी श्री इंदर सिंह पवार की स्मृति में उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए अजमेर स्टार क्लब अजमेर के द्वारा आयोजित की जा रही है। आयोजन के अध्यक्ष नंदकिशोर सोनी के अनुसार इसमें ,अजमेर जिले की 10 टीमें भाग लेंगी। विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को तथा बेस्ट शूटर एवं बेस्ट नेटर को नगद राशि एवं स्मृति चिन्ह , आयोजकों द्वारा प्रदान् किए जाएंगे। आयोजक सचिव इंद्र सिंह पवार के अनुसार उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि ,विशिष्ट अतिथि, आमंत्रित अतिथि के रूप में शूटिंग बॉल फेडरेशएकन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष भगवान सहाय राजस्थान शूटिंग बॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष शिवराज सिंह शक्तावत एवं महासचिव दयानंद उपाध्याय राज्य संघ के निवर्तमान अध्यक्ष महेश तोषनीवाल, राजस्थान शूटिंग बॉल एसोसिएशन के प्रथम महासचिव राकेश शर्मा, लॉरेंस एवं मेयो स्कूल की डायरेक्टर , प्रमिला सिंह शिकस्त करेंगे। इस अवसर पर अजमेर जिले के वरिष्ठ खिलाड़ियों का सम्मान भी किया जाएगा दिवंगत खिलाड़ियों को श्रद्धांजलि साध्वी अनादि सरस्वती, धर्मगुरु-- एवं श्री श्री 1008 पीर मोहन नाथ जी (नाथ संप्रदाय थांवला )द्वारा दिलाई जाएगी। आयोजन के संयोजक संपत दाधीच वह पर्यवेक्षक वीरेंद्र सिंह होंगे
Comments
Post a Comment