अग्रवाल समाज अजमेर की वर्षाकालीन गोठ 5 सितंबर को नीलकंठ महादेव तीर्थस्थल में, 15 सितंबर से वृन्दावन धाम व मथुरा की 3 दिवसीय यात्रा

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 01-SEP-2021 || अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील------------------------------------------------------------------------------------------------------- अग्रवाल समाज अजमेर की वर्षाकालीन गोठ (पिकनिक) 5 सितंबर रविवार को नीलकंठ महादेव तीर्थस्थल, ब्यावर में आयोजित की जायेगी तथा 15 सितंबर से 18 सितंबर तक समाजबंधुओं की 3 दिवसीय वृन्दावन व मथुरा आदि धार्मिक स्थानों की यात्रा का कार्यक्रम भी निर्धारित किया गया है। अग्रवाल समाज अजमेर के अध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल व महासचिव प्रवीण अग्रवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि गत माह अग्रवाल समाज अजमेर की कार्यकारिणी की बैठक में अग्रवाल समाज अजमेर की वर्षाकालीन गोठ (पिकनिक) आयोजित करने तथा वृन्दावन व मथुरा की धार्मिक यात्रा का कराने का निर्णय लिया गया था उसी अनुसार 5 सितंबर रविवार मासिक शिवरात्रि को ब्यावर के नजदीक नीलकंठ महादेव तीर्थस्थल पर वर्षाकालीन गोठ रखी गयी है, इस कार्यक्रम के लिए समाजबंधु व मातृशक्ति तथा बच्चे बसों व अपने अपने निजी साधनों से जायेंगे। पिकनिक के लिए बसें फॉयसागर रोड़, ज्ञान विहार कॉलोनी मुख्यद्वार, सिनेवर्ल्ड चौराहा, मित्तल हॉस्पिटल, रिजनल कॉलेज तिराहा, वैशालीनगर, आनासागर लिंक रोड़ चौपाटी, जवाहर रंगमंच, सावित्री स्कूल तिराहा, रोड़वेज बस स्टेण्ड, आदर्शनगर मुख्यद्वार, बिहारीगंज, नौ नंबर पेट्रोल पंप, लिंक रोड़ चौराहा, राजा साइकिल चौराहा, कुंदन नगर, अलवर गेट चौराहा, राजकीय महाविद्यालय, जॉन्सगंज चौराहा, पी एन बी रामगंज व सुभाष नगर चौराहा से पिकनिक स्थल ब्यावर के लिए बसें प्रस्थान करेगी। अग्रवाल ने बताया कि अग्रवाल समाज अजमेर की और से ही 15 सितंबर से 18 सितंबर की 3 दिवसीय वृन्दावनधाम व मथुरा की धार्मिक यात्रा का कार्यक्रम भी निर्धारित किया गया है जिसके लिए दो 2*2 A C बसों के माध्यम से लगभग 100 समाज बन्धु व मातृशक्ति 15 सितंबर रात्रि को अजमेर से प्रस्थान करेंगे। दोनों कार्यक्रमों को लेकर समाजबंधुओं में काफी उत्साह है तथा कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए संस्था पदाधिकारियों को अलग अलग जिम्मेदारी दी गयी है।

Comments

Popular posts from this blog

गुलाम दस्तगीर कुरैशी की पुत्री मनतशा कुरैशी ने 10 वीं बोर्ड में 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन

अजमेर उत्तर के दो ब्लॉकों की जम्बो कार्यकारिणी घोषित

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार