कैंसर पीड़ित महिला के लिए ₹11000 की राशि इलाज के सहयोग हेतु दी
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 01-SEP-2021
|| अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील -----------------------------------------------------------------------------------------------------ऑल रिलीफ सोसायटी के संरक्षक एवं जादूगर फाउंडेशन के संरक्षक पार्षद नरेश सत्यावना ने अजय नगर निवासी विरेंद्र कुमार को कैंसर की बीमारी के इलाज हेतु ₹5000 की राशि भेंट की
और ऑल रिलीज सोसाइटी के सदस्य धर्मेंद्र आनंद ने ₹5000 की राशि एवं जादूगर निवासी रजनी पुत्री स्वर्गीय सेवागिरी महाराज ने ₹1000 की राशि प्राप्त हुई और पार्षद नरेश सत्य उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह गरीब कैंसर पीड़ित महिला की मदद के लिए आगे आए एवं जो भी सदस्य मदद करना चाहे वह बैंक खाते में सीधे मदद कर सकता है
बैंक की डायरी सोशल मीडिया पर प्रेषित की गई है जिसे महिला की मदद हो सके
Comments
Post a Comment