कैंसर पीड़ित महिला के लिए ₹11000 की राशि इलाज के सहयोग हेतु दी

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 01-SEP-2021 || अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील -----------------------------------------------------------------------------------------------------ऑल रिलीफ सोसायटी के संरक्षक एवं जादूगर फाउंडेशन के संरक्षक पार्षद नरेश सत्यावना ने अजय नगर निवासी विरेंद्र कुमार को कैंसर की बीमारी के इलाज हेतु ₹5000 की राशि भेंट की और ऑल रिलीज सोसाइटी के सदस्य धर्मेंद्र आनंद ने ₹5000 की राशि एवं जादूगर निवासी रजनी पुत्री स्वर्गीय सेवागिरी महाराज ने ₹1000 की राशि प्राप्त हुई और पार्षद नरेश सत्य उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह गरीब कैंसर पीड़ित महिला की मदद के लिए आगे आए एवं जो भी सदस्य मदद करना चाहे वह बैंक खाते में सीधे मदद कर सकता है बैंक की डायरी सोशल मीडिया पर प्रेषित की गई है जिसे महिला की मदद हो सके

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी