अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रशासक स्वर्गीय श्री मूलचंद चौहान की पुण्यतिथि पर ग्यारह सितंबर को प्रात: 11 से 12 बजे के मध्य एम सीसी इंडोर स्टेडियम में कोविड प्रोटोकॉल के तहत श्रद्धांजली सभा का आयोजन किया जायेगा

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 10-SEP-2021 || अजमेर || अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रशासक स्वर्गीय श्री मूलचंद चौहान की पुण्यतिथि पर ग्यारह सितंबर को प्रात: 11 से 12 बजे के मध्य एम सीसी इंडोर स्टेडियम में कोविड प्रोटोकॉल के तहत श्रद्धांजली सभा का आयोजन किया जायेगा श्री चौहान ना केवल भारतीय उपमहाद्वीप वरन् एशियाई व विश्व की विविध खेल नियामक संस्थाओं के प्रमुख पदों पर रहे तथा देश के उन चुनिंदा व्यक्तित्वों में से एक हैं जिनको अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने ओलंपिक ऑर्डर से सम्मानित किया है। - श्रद्धावनत - धनराज चौधरी व खेल परिवार अजमेर

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी

अंजुमन यादगार चिश्तिया शेखजादगान की जानिब से एडवोकेट सैयद मजाहिर चिश्ती का इस्तकबाल किया