रीट परीक्षा में पालिका ने 1000 भोजन पैकट , इंदिरा रसोई में निशुल्क भोजन ,परीक्षार्थियों को मास्क ,आवास सहित,बस और रेलवे स्टेशन पर कंट्रोल रूम स्थापित कर उचित व्यवस्था।

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 26-SEP-2021 || नसीराबाद || रिपोर्ट :- श्याम सांखला---------------------------------------------------------------------------------------------------------नसीराबाद नगर पालिका अध्यक्ष शारदा मित्तल वाल ने द्वारा बताया गया कांग्रेस सरकार द्वारा परीक्षार्थी को रीट परिक्षा में परीक्षार्थियों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो इसके लिए हरसंभव सहयोग किया गया। इसके लिए विशेष प्रबंध नगर पालिका द्वारा किए गए। जिसमें प्रथम पारी में 500तथा दूसरी पारी में 500 भोजन पैकट की व्यवस्था की इस के साथ इंदिरा रसोई में निशुल्क भोजन की व्यवस्था भी कर रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन पर टेंट ,कुर्सी, टेबल, माइक,पेयजल की व्यवस्था कर कंट्रोल रूम स्थापित किया था तथा आश्रय स्थल के साथ परीक्षार्थियों कि संख्या अधिक होने पर विश्राम की अन्य जगह व्यवस्था जिसमें पालिका कर्मचरियों ने परीक्षार्थियों की मदद की। जिनमें कनिष्ठ अभियंता रामकरण जी ,हरिराम सैनी,उपदेश, सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।पालिका अध्यक्ष ने परीक्षार्थी कि हर संभव मदद के प्रयास किया।राज्य सरकार द्वारा परीक्षार्थी को निशुल्क यात्रा,भोजन ,अतिरिक्त आवागमन साधनों की व्यवस्था करने पर धन्यवाद दिया

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न