सिनेवर्ल्ड चौराहे पर सड़क निर्माण प्रारम्भ
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 20-AUG-2021
|| अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील------------------------------------------------------------------------------------------------- सिनेवर्ल्ड चौराहे पर मुख्यमार्ग पर गत दिनों सीवरेज लाइन डाली गयी थी जिसकी वजह से सड़क जीर्ण शीर्ण हालत में पहुंच गयी और स्थानीय नागरिकों व राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था तथा कई वाहन चालक गिर गए थे।
इस सम्बंध में गत दिनों कांग्रेस सेवादल अजमेर के पूर्व जिलाध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल, मनोनीत पार्षद भरत यादव, कांग्रेस नेता करतम मीणा आदि ने जिला कलक्टर अजमेर श्री प्रकाश राजपुरोहित को ज्ञापन देकर इस ज्वलन्त समस्या की और और ध्यान आकर्षित कर शीघ्रता शीघ्र सड़क निर्माण कराने की मांग की गयी थी। उनकी मांग पर इस जगह सड़क निर्माण प्रारम्भ हो गया। जिसका आज मनोनीत पार्षद भरत यादव, पूर्व पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल, कांग्रेस नेता करतम मीणा, शरद कपूर, अशोक साहू व विशाल शर्मा आदि ने मौका मुआयना कर राखी आदि त्यौहार को देखते हुए ठेकेदार से कार्य शीघ्र पूरा कराने का आग्रह किया।
Comments
Post a Comment