अटलजी का जीवन देशवासियों के लिए एक अनमोल धरोहर है : रावत

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 17-AUG-2021 || अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील ------------------------------------------------------------------------------------------------------------_पुष्कर सुरेश सिंह रावत ने भाजपा बूढ़ा पुष्कर मंडल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में परम श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई को श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया।_ भाजपा कार्यकर्ताओं को अटल जी के प्रेरणादाई जीवन पर प्रकाश डालते हुए रावत ने कहा कि "भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के जीवन का क्षण-क्षण भारत को परम वैभव के शिखर पर ले जाने हेतु समर्पित रहा। अटल जी जैसे बहुआयामी व्यक्तित्व वाले जननेता को पाकर भारतीय राजनीति धन्य हुई है। उनका मूल्यों व आदर्शों आधारित जीवन हम सभी देशवासियों के लिए एक अनमोल धरोहर है।" रावत ने कहा कि "आदरणीय अटल जी ने अपने दृढ़ निश्चय व दूरदर्शिता से देश में सुशासन व विकास को चरितार्थ कर हर भारतवासी के जीवन को स्पर्श किया साथ ही पूरे विश्व को अटल भारत के साहस व सामर्थ्य से परिचित कराया। ऐसे महान युग मनीषी श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर उनके चरणों में कोटिशः वंदन।" विधायक रावत ने भूणाबाय कार्यालय में खोड़ा गणेश मंडल के कार्यकर्ताओं की मीटिंग लेकर अटलजी के जीवन से प्रेरित हो भाजपा पार्टी के सेवा कार्यों को जन-जन तक पहुंचा कर पार्टी को और अधिक सशक्त बनाने का उत्साहवर्धन किया।

Comments

Popular posts from this blog

गुलाम दस्तगीर कुरैशी की पुत्री मनतशा कुरैशी ने 10 वीं बोर्ड में 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन

अजमेर उत्तर के दो ब्लॉकों की जम्बो कार्यकारिणी घोषित

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार