अजमेर मंडल पर सघन टिकट चेकिंग अभियान

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 27-AUG-2021 || अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------अजमेर मंडल पर बेटिकट व नियम विरुद्ध रेल यात्रा करने वाले लोंगों को हतोत्साहित करने के मद्देनजर अजमेर मंडल पर आज दिनांक 27.08.2021 को सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया | वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री  विवेक रावत के निर्देश पर  मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री जय प्रकाश के नेतृत्व में  अजमेर स्टेशन से जुड़े रेल खण्डों अजमेर- मारवाड़ जं , अजमेर-चित्तौड़गढ़ खण्डों पर संचालित विभिन्न ट्रेनों व अजमेर स्टेशन पर सघन, औचक व किलेबंदी के रूप में टिकिट चेकिंग की गयी ।  जिसके अंतर्गत कुल 426 बिना टिकट यात्रा के मामलों से 2,13,000 रूपये किराये व जुर्माने के रूप में वसूल किये गये और आगे उचित टिकट लेकर नियमानुसार यात्रा करने की हिदायत दी गई |

Comments

Popular posts from this blog

सदर थाना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी अंतर्राज्य गैंग के 6 आरोपी को किया गिरफ्तार

स्टूडेंट्स मैराथन दौड़ का हुआ आयोजन

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, महिला शाखा कार्यकारिणी की बैठक व दीपावली स्नेह मिलन समारोह संपन्न