हाईटेंशन लाइन एवं पोल हटाने की मांग

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 10-AUG-2021 || अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील---------------------------------------------------------------------------------------------------------- अजमेर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व मानव अधिकार परिषद अध्यक्ष शैलेश गुप्ता ने मुख्यमंत्री जिलाधीश टाटा पावर आदि के उच्च अधिकारियों से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रामनगर के ऊपर से जो बिजली की हाईटेंशन लाइन जा रही है उसको हटाने की मांग करते हुए रोष प्रकट करते हुए कहा कि संबंधित विभाग को पूर्व में कई बार सूचित कर दिया गया परंतु आज तक इस समस्या पर कोई ध्यान नहीं दे गया सैकड़ों की संख्या में इस स्कूल में बच्चे पढ़ते हैं पास में पूरे क्षेत्र की डीपी यहां लगी हुई है जिसके बड़े-बड़े बॉक्स गेट पर लगे हुए हैं इस क्षेत्र में जितने भी ठेले वाले हैं उनके मीटर स्कूल के पास में एक खंभे पर दीवार से ड़ा करके लगाए गए हैं जिस कमरे पर कम से कम 10 15 मीटर लगे हुए हैं जो बिल्कुल जमीन से उड़ते हुए हैं बारिश में इन बिजली के तारों और खंभों पर जोर जोर से स्पार्किंग होती है प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा भगवान ना करें कभी कोई बड़ी अनहोनी हो जाए स्कूल के ऊपर से जो तार निकल रहे हैं कभी गिर गए तो बड़ा हादसा हो सकता है पास में ठेले वालों पर भी बहुत भारी भीड़ रहती है कोई दुर्घटना जनहानि हो उससे पहले प्रशासन इस ओर कार्रवाई करते हुए यह सारे मीटर बीपी हाई टेंशन लाइन यहां से हटा वे जिससे भविष्य में कोई दुर्घटना घटना ना घटे इसके लिए पुनः आज मेरे द्वारा मुख्यमंत्री संपर्क पोर्टल पर मुख्यमंत्री जी को जिलाधीश महोदय को शिकायत दर्ज करा दी गई है स्कूल प्रशासन ने भी इस बारे में पहले शिकायत दर्ज कराई थी टाटा कंपनी वाले आए और देख कर चले गए।

Comments

Popular posts from this blog

गुलाम दस्तगीर कुरैशी की पुत्री मनतशा कुरैशी ने 10 वीं बोर्ड में 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन

अजमेर उत्तर के दो ब्लॉकों की जम्बो कार्यकारिणी घोषित

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार