सेवा प्रकल्पों को लगातार जारी रख जरूरतमंदों को सहायता पहुचाना ही लायंस की पहचान-मुकेश कर्णावट

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 30-AUG-2021 || अजमेर || लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा लायंस सेवा सप्ताह के अंतर्गत प्राचीन चंद्रमौली महादेव मंदिर पीरमट्टा गली व बक्षी जी कोठी पर क्षेत्र में रहने वाले सौ जरूरतमंद बच्चो को नए वस्त्र के अलावा खाद्यसामग्री समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल, लायन अतुल पाटनी एवम लायन मधु पाटनी के सहयोग से वितरण की गई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन मुकेश कर्णावट ने जरूरतमंदों तक क्लब की सेवा भेंट कराते हुए कहा कि सेवा प्रकल्पों को लगातार जारी रख कर हमे अधिकाधिक राहत पहुचाने के कार्य करने चाहिए यही हम लायंस की पहचान हैं क्लब अध्यक्ष लायन निलेश अग्रवाल ने बताया कि क्लब के साथी सेवा लेकर प्राचीन मंदिर जी पर पहुचे जहा मंदिर समिति के श्री दिनेश गांधी व राजू साहू ने क्लब सदस्यो का स्वागत किया व एकत्रित जरूरतमंद बच्चो को क्रमबद्ध तरीके से नए वस्त्र व खाद्यसामग्री भेंट करी क्लब सचिव लायन विष्णुप्रकाश पारीक ने सेवा सहयोगियों के प्रति आभार ज्ञापित करते हुए बताया कि इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष लायन निलेश अग्रवाल, क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन मुकेश कर्णावट,पूर्व संभागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी, पूर्व सचिव लायन अनिलकुमार छाजेड़,लायन मुकेश ठाडा आदि मौजूद रहे लायन निलेश अग्रवाल अध्यक्ष लायन विष्णुप्रकाश पारीक सचिव

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी