भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष सादिक पठान व उनकी टीम प्रदेश महामंत्री हमीद मेवाती,उपाध्यक्ष फरमान भाई, कार्यालय मंत्री उस्मान भाई ,प्रदेश मंत्री अय्यूब भाई आदि का भीलवाड़ा जाते समय नसीराबाद कर्यालय में स्वागत किया,
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 30-AUG-2021
|| अजमेर || भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष सादिक पठान व उनकी टीम प्रदेश महामंत्री हमीद मेवाती,उपाध्यक्ष फरमान भाई, कार्यालय मंत्री उस्मान भाई ,प्रदेश मंत्री अय्यूब भाई आदि का भीलवाड़ा जाते समय नसीराबाद कर्यालय में स्वागत किया, उन्होंने बताया की कल 31-8-2021 को भीलवाड़ा में मोर्चे द्वारा राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा । स्वागत कार्यक्रम में मोर्चे के पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मुन्ना जी पहलवान, रज्जाक चौधरी साहब,पूर्व मंडल अध्यक्ष नासिर कुरैशी, पूर्व जिला मंत्री सईद फौजी,पार्षद महेंद्र जी डाबी, पूर्व मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष रुहाब मास्टर,श्याम सांखला,फैजान कुरैशी, शरीफ कुरैशी,इमरान भाई,मोटा अनवर भाई, आदि उपस्थित रहे ।
नवाब कुरैशी एडवोकेट नसीराबाद
पूर्व जिला महामंत्री भाजपा अजमेर देहात अल्पसंख्यक मोर्चा
Comments
Post a Comment