सेवादल संस्थापक डॉ हार्डिकर जी की पुण्यतिथि पर विचार गोष्ठी, श्रद्धांजलि सभा व सेवा कार्य कर किया नमन

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 25-AUG-2021 ||अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील---------------------------------------------------------------------------------------------------------- कांग्रेस सेवादल के संस्थापक डॉ नारायण सुब्बाराव हार्डिकर जी की 46वी पुण्यतिथि पर अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालजी देसाई व राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेशाध्यक्ष श्री हेमसिंह शेखावत के निर्देशानुसार सम्पूर्ण राजस्थान प्रदेश में सेवादल के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने ब्लॉक स्तर पर विचार गोष्ठी, श्रद्धांजलि कार्यक्रम व सेवाकार्य कर डॉ हार्डिकर जी को यादकर नमन किया। कांग्रेस सेवादल अजमेर के पूर्व जिलाध्यक्ष व पूर्व प्रदेश संगठक पूर्व पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि डॉ हार्डिकर जी का जन्म 7 मई 1889 को धारवाड़ (कर्नाटक प्रदेश) में हुआ था तथा वे बाल्यकाल से ही स्वदेशी आन्दोलन में रुचि लेने लगे थे, 1923 में उन्होंने सेवादल की स्थापना की थी तथा आजादी की लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, वे 1952 से 1962 तक राज्यसभा के सदस्य भी रहे थे व उनकी सेवाओं के अनुरूप 1960 में उनको "पद्मभूषण" से अलंकृत किया गया था। 26 अगस्त 1975 को डॉ हार्डिकर जी का निधन हो गया था। डॉ हार्डिकर का सम्पूर्ण जीवन देश के लिए ऐसे निष्ठावान स्वयंसेवको के चयन, उनके संगठन व उनके प्रशिक्षण के लिए निमित्त रहा था, जिनका उद्देश्य 3 डी अर्थात डयूटी, डिवोशन व डिसिप्लिन था। सेवादल उन्ही स्वयंसेवको का संगठन है। शैलेन्द्र अग्रवाल "पूर्व पार्षद" पूर्व जिलाध्यक्ष, कांग्रेस सेवादल अजमेर 9414280962, 7891884488

Comments

Popular posts from this blog

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत

*मनतशा कुरैशी ने कक्षा 12 वीं में 90.4 प्रतिशत अंक लाकर किया परिवार का नाम रोशन*