जवाहर फाउंडेशन एवं युवा कांग्रेस ने किया थाना अधिकारी का अभिनंदन एवं सम्मान

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 27-AUG-2021 || नसीराबाद || नसीराबाद मे आज जवाहार फाउंडेशन एवं युवा कांग्रेस द्वारा पुलिस थाना नसीराबाद के थाना अधिकारी राजेश मीणा का माला पहनाकर अभिनंदन किया एवं थाना स्टाफ द्वारा कोविड में उत्कर्ष कार्य करने के लिये कोरोना वॉरियर्स के रूप में नगर पालिका पार्षद हिरेन्द्र बिटटू मेहरा ने उन्हें शील्ड देकर सम्मान किया। संस्था के प्रभारी एवं युवा कांग्रेस गुल मोहम्मद कायमखानी ने बताया कि क्षेत्र के सरकारी कार्यालयों में अधिकारियों,डॉक्टरों सहित क्षेत्र के पत्रकारों का भी संस्था द्वारा सम्मान किया जायेगा। इस दौरान् युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष गुल मोहम्मद कायमखानी,प्रकाश वैष्णव,अभिषेक देवड़ा,विनोद मेघवंशी सहित युवा कांग्रेस एवं संस्था के सदस्य मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी

अंजुमन यादगार चिश्तिया शेखजादगान की जानिब से एडवोकेट सैयद मजाहिर चिश्ती का इस्तकबाल किया