जवाहर फाउंडेशन एवं युवा कांग्रेस ने किया थाना अधिकारी का अभिनंदन एवं सम्मान
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 27-AUG-2021
|| नसीराबाद || नसीराबाद मे आज जवाहार फाउंडेशन एवं युवा कांग्रेस द्वारा पुलिस थाना नसीराबाद के थाना अधिकारी राजेश मीणा का माला पहनाकर अभिनंदन किया एवं थाना स्टाफ द्वारा कोविड में उत्कर्ष कार्य करने के लिये कोरोना वॉरियर्स के रूप में नगर पालिका पार्षद हिरेन्द्र बिटटू मेहरा ने उन्हें शील्ड देकर सम्मान किया।
संस्था के प्रभारी एवं युवा कांग्रेस गुल मोहम्मद कायमखानी ने बताया कि क्षेत्र के सरकारी कार्यालयों में अधिकारियों,डॉक्टरों सहित क्षेत्र के पत्रकारों का भी संस्था द्वारा सम्मान किया जायेगा।
इस दौरान् युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष गुल मोहम्मद कायमखानी,प्रकाश वैष्णव,अभिषेक देवड़ा,विनोद मेघवंशी सहित युवा कांग्रेस एवं संस्था के सदस्य मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment