युवा वर्ग जागरूक है पर्यावरण को लेकर , भाजपा युवा नेता एवं सांसद पुत्र सुभाष चौधरी ने ईको फ्रेंडली जन्मदिन मनाकर दिया संदेश

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 08-AUG-2021 || अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील-------------------------------------------------------------------------------------------------------------युवा वर्ग अब सामाजिक सरोकारों को लेकर जागरूक है, जन्मदिवस जैसे अवसर पर अब युवाओं को सामाजिक सरोकार एवं पर्यावरण चेतना के मुद्दों पर संदेश दे कर जन्मदिन मनाने के अनुकरणीय पहल के रूप में अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी के पुत्र सुभाष चौधरी ने अपने जन्म दिवस पर अपने स्नेहीजनों एवं इष्ट मित्रों को अपील कर आग्रह किया कि शहर के सौन्दर्यकरण एवं पर्यावरण को देखते हुए किसी प्रकार के होर्डिंग बेनर शहर में नहीं लगाने का आग्रह किया था। युवा नेता की इस तरह की अनुकरणीय पहल पर्यावरण चेतना के प्रति युवाओं को प्रेरित करने वाली है, सांसद चौधरी ने भी अपने पुत्र को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए फेसबुक पर लिखा कि एक पिता को सर्वाधिक प्रसन्नता तब होती है जब पुत्र पारिवारिक दायित्वों के साथ सामाजिक सरोकारों के लिए भी कार्य करें। समाज और देश के लिए चिंतन सदैव व्यक्ति को राष्ट्र का जिम्मेदार नागरिक बनाता है। युवा नेता ने मदनेश गौशाला सांवतसर एवं माधव गौशाला बान्दरसिन्दरी में गायों को गुड़ एवं चारा खिलाकर अपने जन्मदिन की शुरूआत की, विभिन्न धार्मिक स्थानों चूंगी वाले बालाजी, सुरसुरा तेजाजी धाम एवं दादूधाम, निम्बार्क तीर्थ सलेमाबाद में राधा सर्वेश्वर भगवान के दर्शन कर श्री श्रीजी महाराज से आशिर्वाद प्राप्त किया विभिन्न सेवा कार्यो के माध्यम से जन्मदिन मनाया जिसमें गरीब असहाय लोगों को खाद्यसामग्री वितरण, राउमावि गांधीनगर में जाकर अध्यनरत 25 बालक बालिकाओं की शिक्षण फीस हेतु 11000 रुपए की नगद सहायता प्रदान की एवं किशनगढ स्थित चिकित्सालयों कृष्णापुरी, सीटी डिस्पेंसरी किशनगढ शहर में दो - दो बेंचे भेंट की। राजकीय यज्ञनारायण चिकित्सालय किशनगढ में फल वितरण किया एवं मरीजों एवं उनके परिजनों को बैठने के लिए चार बेंचें भी भेंट की, युवा नेता श्री चौधरी की अपील पर मित्र मण्डली ने बेनर एवं हार्डिग न लगाने का निर्णय लेकर पॉलिथीन के प्रयोग को रोकने एवं कपड़े या जूट के थैले का उपयोग करने को प्रोत्साहित करने के लिए जूट के थैले विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर वितरित किए। सुबह से ही सैंकड़ों लोग अपने प्रिय युवा नेता को जन्म दिन की शुभकामनाएं देने के लिए उनके निवास पर पहंुचे जहां जिसमें शहरी क्षेत्र से नगर परिषद सभापति दिनेश सिंह , उपसभापति मनोहर तारानी, मुख्य सचेतक सुरेन्द्र सिंह, पार्षद हिम्मत सिंह , अनील राव, मनेन्द्र सिंह, प्रदीप चौधरी, तानसेन हाडा, बिरजू सिंह नरूका, बलराम सामरिया, श्रीराम चौधरी, भागचन्द कुमावत, अजीत जैन, सहित नगर परिषद के पार्षद गण ,प्रताप सिंह शेखावत, विमल बड़जात्या, दिपेश गुप्ता, सीमा अखावत, सरपंच संघ जिलाध्यक्ष हरिराम बाना, किसान मोर्चा भाजपा जिलाध्यक्ष करतार चौधरी, अरांई मण्डल अध्यक्ष रामसिंह राठौड, जिला परिषद सदस्य नाथू नुवाद, सुरसुरा भाजपा मण्डल अध्यक्ष अनील शर्मा, सिलोरा मण्डल अध्यक्ष रामवतार वैष्णव, जुगल किशोर शर्मा सहित गणमान्य नागरिकों से सुभाष चौधरी ने शुभकामनाएं ग्रहण की।

Comments

Popular posts from this blog

गुलाम दस्तगीर कुरैशी की पुत्री मनतशा कुरैशी ने 10 वीं बोर्ड में 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन

अजमेर उत्तर के दो ब्लॉकों की जम्बो कार्यकारिणी घोषित

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार