श्रावण एकादशी पर गौशाला में किया सेवाकार्य

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 04-AUG-2021 || अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------अग्रवाल समाज अजमेर व श्री सीता गौशाला आशा गंज अजमेर के संयुक्त तत्वाधान में गौभक्तों व समाजसेवियों के सहयोग से गौशालाओं व कबूतरशाला में सेवाकार्य नियमित रूप से किये जा रहे हैं। बुधवार श्रावण मास एकादशी के अवसर पर प्रसिद्ध समाजसेवी श्री दीपचन्द श्रीया व श्रीमती निर्मला श्रीया द्वारा श्री सीता गौशाला, आशागंज अजमेर में गौमाताओं को 241 किलो ताजा पालक अर्पण किया।समय समय पर श्रीया परिवार द्वारा विभिन्न गौशालाओं व कबूतरशाला आदि स्थानों पर सेवाकार्य किये जाते रहते हैं। उल्लेखनीय है कि अग्रवाल समाज अजमेर व श्री सीता गौशाला द्वारा लगभग 15 माह से भी अधिक समय से गौशाला व कबूतरशाला में चलाए जा रहे सेवाकार्य के अंतर्गत निरंतर रूप से प्रतिदिन कम से कम एक टेम्पू हरा चारा रिजका, गुड़, लापसी, कुट्टी बाटा, सब्जियां, कबूतरशाला में मक्की व ज्वारदाना आदि सेवाकार्य समाजबंधुओं, गौभक्तो व धर्मप्रेमी बन्धुओं द्वारा अपने परिवार में खुशी के अवसर पर या अपने प्रियजनों की स्मृति में किये जाते हैं। अग्रवाल समाज अजमेर के अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रवाल व महासचिव प्रवीण अग्रवाल तथा सीता गौशाला कमेटी के अध्यक्ष ओमप्रकाश मंगल, उपाध्यक्ष गिरधारीलाल मंगल व सचिव सुरेश मंगल ने सभी धर्मपरायण महनुभवाओं व गौभक्तों द्वारा नियमित रूप से किये जा रहे सेवाकार्यों में सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया है।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी