सांड चढ़ा होटल की चौथी मंजिल पर पुलिस मित्र और वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू करके सुरक्षित उतारा सांड को नीचे
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 25-AUG-2021
||अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील-------------------------------------------------------------------------------------------------------------- तीर्थ नगरी पुष्कर में आज होली का चौक में स्थित तुलसी पैलेस होटल की चौथी मंजिल पर सांड चढ गया मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मित्र टीम के इंचार्ज अमित भट्ट सहित वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बेमुश्किल से सांड को चौथी मंजिल से नीचे सुरक्षित उतारा जानकारी के अनुसार सांड होटल के पास ही बन रहे निर्माणधीन मकान की छत पर चढ़ गया और उसे रास्ता नहीं मिलने पर 20 फुट दीवार से कूदकर होटल की छत कूद गया सुबह होटल मालिक को जानकारी मिली तो उन्होंने तुरंत पुलिस मित्र और वन विभाग की टीम को सूचना दी जो तुरंत मौके पर पहुंचे और होटल की सीढ़ियों से सांड को सुरक्षित नीचे उतारा इस दौरान पुलिस मित्र टीम के इंचार्ज अमित भट्ट ने बताया सांड के छत पर चढ़ने की सूचना मिलते ही थानाधिकारी महावीर शर्मा के निर्देशन में इंचार्ज अमित भट्ट के साथ राजेन्द्र वच्चानी, नरेंद्र पाठक, सांवरा शर्मा, विनोद दग्दी, भागुराम चौधरी, राकेश गुर्जर, कैलाश कुमावत, दिनेश चांवला, सुनील समेत हेमन्त रायता, वनकर्मी महेंद्र विश्नोई, भंवर सिंह , पुरुषोत्तम महावर, कैलाश समेत अन्य ने सांड को उतारने में सहयोग किया ।
Comments
Post a Comment