पुत्रदा या पवित्रा एकादशी का व्रत संस्कारी व दीर्घायु पुत्र प्राप्ति में विशेष फलदायी होता है--सोनी
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 18-AUG-2021
|| अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील --------------------------------------------------------------------------------------------------- ह्यूमन राइट वोईस व झरनेश्वर सेवा समिति के सदस्यों द्वारा पवित्र एकादशी पर आज झरनेश्वर सिथत भोलेनाथ मंदिर में महादेव का मोहिनी रूप में आकर्षक मनभावन शृंगार फूलों से सजा कर किया । व महादेव के प्रिय पाँच के बिल्व -पत्र सभी भक्तों ने विशेष मन्त्रों उच्चारण के साथ भोलेनाथ को अर्पण किया ।
समिति के सत्यनारायण सोनी ने बताया कि पुत्रदा या पवित्रा एकादशी का व्रत
संस्कारी व दीर्घायु पुत्र प्राप्ति में विशेष फलदायी होता है। भक्तों ने आकर्षक शृंगार करके व श्रृद्धा पूर्वक भजन करके बाबा से कोरोना महामारी से देश व विश्व को छुटकारे की प्रार्थना की व भजन गाये ।संस्था के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार गर्ग ने बताया की इस अवसर पर संस्था उपाध्यक्ष योगेश अग्रवाल, हर्ष बंसल ,प्रकाश ओझा,सुरेश लखोटिया,उत्तम पवाँर,नारायण तापड़िया,कपिल ओझा,सचिन अग्रवाल ,कमल सोनी, रमेश गर्ग,दिव्यांश गर्ग,आयुष कंदोई,विपुल अग्रवाल,संजय सोनी,चंदू सोनी , अजय चौहान,बैनी शंकर ,सहित संस्था के अनय साथी उपस्थित रहे अंत में आरती करके सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया ।
Comments
Post a Comment