गवर्नमेंट गर्ल्स सेकेंडरी स्कूल खाटाओली में पौधारोपण किया
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 03-AUG-2021
|| नसीराबाद || रिपोर्ट महेंद्र डाबी ------------------------------------------------------------------------------------------------------- नसीराबाद के अजमेर मार्ग स्थित गवर्नमेंट गर्ल्स सेकेंडरी स्कूल खाटाओली में पौधारोपण किया। जिसमे सिटी थाना अधिकारी भंवर सिंह गौड व प्रधाना अध्यापक अफसार अहमद के नेतृत्व में चार पौधे गुलाब के लगाए। सिटी थाना अधिकारी भँवर सिंह गौड़ ने पर्यावरण के बारे में बताया कि हम सब को मिल कर पेड़ पौधे लगाने चाहिए और दूसरों को भी पेड़ पौधे लगाने के लिए प्रेरित करना चाहिए जिससे की हमारी पृथ्वी सुंदर बन सके। वही प्रधाना अध्यापक अफसार अहमद ने बताया कि पयार्वरण के लिए पेड़ पौधे बहुत ज्यादा उपयोगी है क्योंकि इसका जीवन में बहुत बड़ा महत्व है और पयार्वरण को बचाना चाहिए इसकी सुरक्षा करनी चाहिए। इस मौके पर समाज सेवी राजेश कुमार, बबलू व स्कूल का स्टाफ के लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment